जमा देने वाली ठंड और ‘जहरीली’ धुंध की चपेट में दिल्ली-एनसीआर, मौसम विभाग ने जारी किया तीन दिनों का येलो अलर्ट

REGIONAL

नोएडा/दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप चरम पर है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान गिरकर 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है। मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 14 जनवरी तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।

तापमान में भारी गिरावट, ठिठुरे लोग

राजधानी के कई हिस्सों में रात का पारा 3 डिग्री तक लुढ़क गया है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। ठंडी हवाओं के चलते लोग दिन में भी अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हैं।

प्रदूषण का ‘गंभीर’ प्रहार

ठंड के साथ-साथ एनसीआर की हवा भी खतरनाक बनी हुई है। हवा की गति कम होने और कोहरे के कारण प्रदूषक कण जमीन की निचली परत में ही ठहरे हुए हैं। लोनी (AQI 344), पूसा (AQI 343) और वसुंधरा (AQI 317) जैसे इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। नोएडा के अधिकांश हिस्सों में भी एक्यूआई 300 के करीब बना हुआ है।

विशेषज्ञों की सलाह

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने खराब वायु गुणवत्ता और भीषण ठंड को देखते हुए लोगों को सुबह-शाम सैर से बचने और बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी है। विशेष रूप से सांस के रोगियों और बच्चों के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है।

Dr. Bhanu Pratap Singh