बुधवार को संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र सरकार की ओर से बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो हुआ है उसकी सभी को आलोचना करनी चाहिए.
बुधवार को लोकसभा की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक को लेकर सदन में विपक्ष की पार्टियां सवाल पूछ रही थीं. उनका सवाल है कि आखिर सदन की सुरक्षा में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई. विपक्ष की मांग है कि दोनों सदनों में गृहमंत्री अमित शाह इस सवाल का जवाब दें.
लेकिन गुरुवार को राजनाथ सिंह ने सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा, “इस घटना की सबको आलोचना करनी चाहिए. इसका संज्ञान स्पीकर महोदय ने भी लिया है. संसद में एंट्री के लिए किसे पास दिए जा रहे हैं इसे लेकर हमें खासा ध्यान रखने की ज़रूरत है. हम आने वाले समय में सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाएंगे.”
बुधवार को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई.
साल 2001 में संसद में हुए हमले की सालगिरह पर बुधवार को लोकसभा में दो लोग विजिटर गैलरी से सांसदों के कक्ष में कूद गए. इन लोगों ने पीले रंग की गैस स्प्रे की और नारे लगाए.
जिस समय सदन के अंदर ये वाकया हुआ उस समय शून्यकाल चल रहा था.इस मामले में पांच लोगों की गिरफ़्तारी हुई है और केस यूएपीए की धाराओं के तहत तय किया गया है.
Compiled: up18 News
- Agra News: श्री मनकामेश्वर नाथ के वार्षिक भंडारे उमड़ा भक्ति का सागर, हजारों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण - November 3, 2025
- Agra News: प्रसिद्ध पर्यावरणविद इंजीनियर उमेश शर्मा पर मॉर्निंग वॉक के दौरान हमला, गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने शुरू की जांच - November 3, 2025
- Agra News: शादी से लौटते वक्त दर्दनाक हादसा, बाइक फिसलने से पानी में गिरा युवक, मौत - November 3, 2025