बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन बना है। मौसम का ऐसा घेरा जो चकरी की तरह घूमते हुए आगे बढ़ेगा। रास्ते में तेज बारिश, बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर देगा। फिलहाल यह कोलकाता से 60 किलोमीटर दूर पश्चिम की तरफ है। जमशेदपुर से 170 किलोमीटर पूर्व और रांची से 270 किलोमीटर दूर पूर्व-दक्षिणपूर्व की तरफ। यह धीरे-धीरे करीब 8 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम की तरफ बढ़ेगा। इसकी वजह से बांकुरा, पुरुलिया और पश्चिम मेदनीपोर में तेज से बहुत तेज बारिश का अनुमान है।
समंदर में हवा 70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो यह तूफान धीरे-धीरे करके दिल्ली की तरफ बढ़ सकता है। इसके रास्ते में यूपी और बिहार आएंगे। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि यह डीप डिप्रेशन से कम होकर अगले 48 घंटे में डिप्रेशन बन जाएगा। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में बादलों के जमकर बरसने के आसार हैं। इन सभी राज्यों में सात सेमी (70 मिमी) से अधिक पानी गिर सकता है।
अगले कुछ दिनों तक इन राज्यों पर होगा असर उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तूफानी हवाओं के साथ बारिश तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश तथा बिजली गिरने के आसार हैं
मॉनसून के समय लो प्रेशर सिस्टम यानी कम दबाव का क्षेत्र बनना आम बात है। इसे मॉनसून लो कहते हैं। जो बाद में तीव्र होकर मॉनसून डिप्रेशन में बदल जाता है। मॉनसून में बनने वाले ये लो प्रेशर एरिया और डिप्रेशन लंबे समय तक टिके रहते हैं।
साभार सहित
- The Skin Investment That’s Changing the Morning Routine of India’s Top Professionals - July 1, 2025
- Doctor’s Day special: Understanding Symptoms of Early-Stage Osteoarthritis - July 1, 2025
- Protyze Launches Hydra Clear Whey Protein: India’s First Protein-Electrolyte Functional Protein Drink - July 1, 2025