मुंबई, फरवरी, 2025: जीवन में आने वाला बदलाव भी हमें कई बार नए अनुभव और जीवन से जुड़ी अनमोल सीख दे जाता है। कुछ ऐसा ही शेमारू उमंग के नए शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ में चैना की मुख्य भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री दीक्षा धामी के साथ हुआ। दरअसल, जब जयपुर में इस शो की आउटडोर शूटिंग चल रही थी, उस दौरान दीक्षा ने वहाँ कई खूबसूरत अनुभव लिए। राजस्थान की खूबसूरत संस्कृति के बीच के ये अनुभव न सिर्फ खास थे, बल्कि इससे उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में सीखने का भी अवसर मिला।
दीक्षा धामी ने मुस्कुराते हुए कहा, “बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन की कहानी राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है और शो को प्रामाणिकता देने के लिए हमने इसके कुछ सीन जयपुर में शूट किए। जयपुर के आसपास के गाँवों में शूटिंग करना हमारे लिए अद्भुत अनुभव था। वहाँ के पारंपरिक खेत, किले और खूबसूरत संस्कृति ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया। ठंडी सर्दियों के मौसम में, जहाँ पूरी यूनिट गर्म कपड़ों में लिपटी होती थी, मैं किरदार के लुक घाघरा-चोली पहने शूट करती थी। यह अनुभव मेरे लिए इतना खास था कि मुझे ठंड का एहसास भी नहीं हुआ। लेकिन, उन दिनों का हर एक पल मेरे लिए बहुत खास था। शूटिंग के आखिरी दिन हमने जयपुर के रंगीन बाजारों की सैर की और वहाँ की खूबसूरत ज्वेलरी और कपड़े खरीदे, जिसने इस यात्रा को और भी खास बना दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “गाँव के लोगों का अपनापन और स्नेह अविश्वसनीय था। उनके लिए हमारी शूटिंग एक रोमांचक और नई चीज थी और हमारे लिए उनकी सरल, नैसर्गिक सुंदरता को करीब से देखने का मौका। रंगों और परंपराओं से भरपूर ग्रामीण जीवन को न केवल पर्दे पर बल्कि वास्तविक रूप में महसूस करना बहुत खास था। इस अनुभव से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूँगी।”
‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ की कहानी चैना और चमकीली के इर्द-गिर्द घूमती है। जहाँ चैना न्याय और परंपराओं के लिए लड़ती है, वहीं चमकीली अपने स्वार्थ और चालाकी से अपना रास्ता बनाने में लगी रहती है। सही और गलत की इस टकराव से भरी कहानी भावनाओं, उतार-चढ़ाव और कई रोमांचक ट्विस्ट से दर्शकों को बाँधे रखेगी।
देखिए ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ का रोमांचक सफर, हर सोमवार से शनिवार, रात 9:00 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।
-up18News
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025
- Agra News: अवधपुरी जिनालय में श्री पदमप्रभु विधान का भव्य आयोजन, साधर्मी परिवारों ने आराधना कर पाई दिव्य अनुभूति - November 30, 2025
- Agra News: टोरेंट पावर के सीएसआर अभियान में 202 यूनिट रक्त संग्रह, कर्मचारियों की सहभागिता ने बढ़ाया सामाजिक संकल्प - November 30, 2025