सिडनी टेस्ट खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके डेविड वॉर्नर ने रिटायरमेंट के बाद अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बातचीत की.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की इस सिरीज़ में 3-0 से जीत दर्ज की.
इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट की अपनी अंतिम पारी में वॉर्नर ने शानदार 57 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.
मैच ख़त्म होने के बाद वॉर्नर ने अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में कहा कि वे भविष्य में कोचिंग को करियर बनाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, “सबसे पहले मुझे अपनी पत्नी से बात करनी होगी ताकि कुछ और दिन घर से दूर रहने की अनुमति मिले.”
क्रिकेट में स्लेजिंग यानी छींटाकशी के बारे में वॉर्नर ने कहा कि आईपीएल जैसी टी20 फ्रेंचाइजी लीग आने के बाद ये इतिहास की बात हो गई है.
उनके अनुसार अब दूसरे देशों के खिलाड़ियों के साथ खेलने और समय बिताने के कारण ऐसा हुआ.
Compiled: up18 News
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025