श्रद्धा, भक्ति और पुण्य की अनुपम छटा
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. धर्म, आस्था और पुण्य के संगम के रूप में प्रतिष्ठित ध्वजा परिवर्तन महोत्सव दादाबाड़ी, शाहगंज स्थित 24 जिनालय तीर्थ स्थल में अपार श्रद्धा, भक्तिभाव और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। पूरे मंदिर परिसर में “पुण्याम पुण्याम” के मंगल गान गूंज उठे, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। इस अवसर पर जैन श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ अर्जित करने के लिए विविध धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।
मूल नायक कलिकुंड पार्श्वनाथ की ध्वजा चढ़ाने का सौभाग्य
जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक श्री संघ के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि मूल नायक कलिकुंड पार्श्वनाथ परमात्मा के मंदिर की मुख्य ध्वजा परिवर्तन का सौभाग्य मुंबई के पंकज भाई महेंद्र भाई दोषी परिवार को प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त, अन्य 23 जिनालयों की ध्वजाएं भी भक्तिभाव से परिवर्तित की गईं। श्रद्धालुओं ने अभिषेक एवं पूजा-अर्चना के माध्यम से आध्यात्मिक लाभ अर्जित किया।

वर्षभर की चंदन-केसर एवं पुष्प पूजा का पुण्यलाभ
श्री जैन ने आगे बताया कि वर्षभर की चंदन-केसर पूजा का लाभ अशोक, हर्षित, शुभम कोठारी परिवार ने प्राप्त किया, जबकि पुष्प पूजा का पुण्यलाभ सलिल सेठिया एवं विनय मनीष वागचर परिवार ने अर्जित किया। पूरे विधि-विधान के साथ 18 अभिषेक संपन्न किए गए, जिसके बाद ध्वजा चढ़ाई गई। इस पावन अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने गहन आध्यात्मिक अनुभूति की।
श्रद्धालुओं का विशाल समागम और भक्ति का महासागर
संघ के संरक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का विशाल समागम देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से परमात्मा का अभिषेक कर पुण्य अर्जित किया और चारों ओर “कलिकुंड पार्श्वनाथ परमात्मा की जय” के जयकारों से गूंजता वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस महोत्सव में अटूट श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला।

भव्य आयोजन और जैन धर्म की समृद्ध परंपरा
इस भव्य आयोजन का सफल संचालन जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक श्री संघ और वर्धमान महावीर स्वामी मंदिर दादाबाड़ी सेठ का बाग मूर्ति पूजक ट्रस्ट, शाहगंज द्वारा किया गया। इस पावन अवसर ने न केवल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति प्रदान की, बल्कि जैन धर्म की महान परंपरा को भी और अधिक समृद्ध किया।
उल्लेखनीय उपस्थिति और धर्म सेवा में समर्पण
इस भव्य आयोजन में जैन मंदिर दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय दूगड़, सुनील कुमार जैन, शरद चौरड़िया, दुष्यंत जैन, विनय वागचर, कमल चंद, अजय चौरड़िया, विजय सेठिया, प्रकाश वेद, गौरव, प्रमोद ललवानी, के.के. कोठारी सहित अनेक गणमान्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
ध्वजा परिवर्तन महोत्सव ने श्रद्धा, भक्ति और सेवा का अद्वितीय संगम प्रस्तुत कर धर्मप्रेमियों को आध्यात्मिक आनंद और पुण्य लाभ प्रदान किया।
वजन घटाएं या बढ़ाएं
पूछिए कैसे?
9412652233
- शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील अब कहलाएगी परशुरामपुरी, जितिन प्रसाद ने गृह मंत्री का जताया अभार - August 20, 2025
- Made in India: Agatsa Launches EasyTouch+ – India’s First Smart, Prickless Glucose Meter, CDSCO Approved, Trusted by Over 6,000 Users - August 20, 2025
- रिश्तों की कड़वी हकीकत को प्रदर्शित करती फिल्म ‘दिल बेवफा’ का हुआ प्रीमियर - August 20, 2025