यूपी दिवस पर ‘देशव्यापी’ उत्सव, आगरा के सांसद राजकुमार चाहर हरियाणा में करेंगे सरकार की नुमाइंदगी, सीएम योगी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

REGIONAL

आगरा। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर इस बार प्रदेश सरकार देश के विभिन्न राज्यों में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इन आयोजनों का उद्देश्य उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, विकास यात्रा और निवेश की संभावनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना है। इसी क्रम में फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर को हरियाणा में होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में यूपी सरकार का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह कार्यक्रम 24 जनवरी को आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव संजय प्रसाद की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार ने प्रत्येक राज्य के लिए अलग-अलग जनप्रतिनिधियों को नामित किया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार की ओर से शामिल होंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुजरात में होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं सांसद राजकुमार चाहर हरियाणा में उत्तर प्रदेश का पक्ष रखेंगे।

प्रदेश सरकार का कहना है कि इन कार्यक्रमों के जरिए विभिन्न राज्यों में निवेश, पर्यटन, उद्योग, शिक्षा और संस्कृति से जुड़े विषयों पर संवाद किया जाएगा। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख नीतियों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को भी साझा किया जाएगा।

बताया गया है कि इस पहल के तहत 17 अन्य मंत्रियों, सांसदों, विधान परिषद सदस्यों और वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को भी अलग-अलग राज्यों में प्रतिनिधित्व की जिम्मेदारी दी गई है। सरकार इसे केवल औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की पहचान को राष्ट्रीय मंच पर मजबूत करने और संपर्क बढ़ाने का अवसर मान रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh