राजकीय बाल शिशु गृह में, 28 बच्चे संक्रमित मिले
Mathura, Uttar Pradesh, India.कोरोना वायरस अब बच्चों पर भी हमला कर रहा है। बाल सुधार गृह के बाद अब राजकीय बाल शिशु गृह में कोरोना बम फूटा। राजकीय बाल शिशु गृह 28 बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही शनिवार को जिले में 333 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। सीएमओ ऑफिस में फिर दो लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। काबिलेगौर बात है कि सीएमओ ऑफिस में तैनात जिला कार्यक्रम प्रबंधक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बावजूद सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता द्वारा उन्हें कार्यालय में बुलाया गया था। मथुरा में
कृष्णा नगर में पांच, भूतेश्वर महादेव, केएमएमसीएच पर दो, पटेल नगर महोली रोड, एमआर नगर में चार, आर्मी गार्डन कृष्णा नगर, टाउनशिप रिफाइनरी, समरानपुरा, कुसुम वाटिका, सीडीएस महोली रोड, मथुरा मंडी, किशोरीकुंज में दो, राधापुरम में दो, सीएमओ ऑफिस में दो, वेटनरी कॉलेज, सीजीएम ऑफिस, राजीव भवन, जलकल विभाग कृष्णा नगर, राजविहार कालोनी, नावली, लाजपत नगर में चार, बालाजीपुरम में तीन, हरिधाम कालोनी में दो, गीता एंक्लेव बैंक कालोनी, चंदनवन में छह, राधा एस्टेट, कन्हैया कुंज, इन्दुपुरम, श्रीजी कॉम्पलेक्स इन्दुपुरम, पवन विहार, शास्त्री नगर, नटवर नगर में तीन, मित्रानगर नवादा, मोतीकुंज, राधाकुंज कालोनी, देवनगर, जनरल गंज, पुरानी छावनी, चन्द्रापुरी में चार, कृष्णापुर, महाविद्या में पांच, चुंगी गली धौलीप्याऊ, जाट हाउस कालोनी मे दो, देवलोक नगर में दो, माधवपुरी में दो, एमआरएफ शो रुम नरहौली में दो, पुष्पांजलि कालोनी में तीन, रिफाइनरी नगर, गोविन्द नगर में तीन, सेंट फ्रांसिस स्कूल, चैतन्य विहार, टेकमैन सिंटी में आठ, ओएम नगर चामुण्डा कालोनी में दो, राधा वैली में तीन, चैबिया पाड़ा, श्रीकृष्णा लोक, भूतेश्वर, जीआईसी इंटर कॉलज, भरतपुर गेट, आनंद धाम, आचार्य नगर में चार, जवाहर बाग कालोनी, मानस नगर, श्रीजी धाम के पीछे गोवर्धन रोड, वेस्ट प्रताप नगर, आनन्दवन, बंगालिया कालोनी सदर बाजार में दो, चन्द्रावन, रामनगर कालोनी, राधिका विहार, कृष्णा विहार, आनन्द धाम में चार, आनन्द विहार, मथुरा कैंट, तिवारीपुरम में दो, पुलिस लाइन में दो, आकाश एनक्लेव में दो, दीपनगर महोली रोड, त्रिदेवजी पुरम, लालपुर सौंख रोड, रामनगर कृष्णा नगर ,हिम्मतपुरा धौलीप्याऊ में दो, कृष्णा ऑर्चिड, बाढपुरा, औरंगाबाद में दो, देवीपुरा में दो, अग्निशमन आवास देवीपुरा, नरसीपुरम मे पांच, राधवकुंज कृष्णा नगर, धौलीप्याऊ, गणेशरा, बल्देव पुरी, न्यू रेलवे कॉलोनी, अजय नगर हकीमपुर में कोरोना पॉजिटिव मिले।
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024