श्रीकृष्ण जन्मस्थान के सचिव सहित सभी की कोरोना रिपार्ट नेगेटिव

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान कोरोना की चपेट में नहीं है। जन्मस्थान से जुडे दो गार्ड की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकि सचिव कपिल शर्मा और पदाधिकारी गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी सहित संस्थान से जुड़े उन करीब 50 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है जो कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन की तैयारियों में लगे रहे थे तथा जिनके कोरोना संक्रमित होने की आशंका प्रकट की जा रही थी। महंत नृत्यगोपाल दास के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। मथुरा जिला प्रशासन से लेकर लखनऊ में शासन तक महंत नृत्यगोपाल दास के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। महंत नृत्यगोपाल दास को गुड़गांव स्थित मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है, यहीं उनका इलाज चला रहा है।

50 लोगों को जन्मस्थान के गैस्ट हाउस में ही सेल्फ आइसोलेट किया गया था
महंत के साथ कृष्ण जन्मोत्सव के अभिषेक से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहे संस्थान के सचिव कपिल शर्मा, पदाधिकारी गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी भी कहीं संक्रमित न हो गए हों क्योंकि महंत नृत्यगोपाल दास के बाद उनके दो शिष्घ्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। संस्थान के सचिव कपिल शर्मा और गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी सहित करीब 50 लोगों को जन्मस्थान के गैस्ट हाउस में ही सेल्फ आइसोलेट किया गया था। कोरोना टेस्ट के लिए जरूरी 72 घंटे का समय बीत जाने के बाद सभी लोगों को टेस्ट कराया गया तो पता लगा कि सभी की रिपार्ट नेगेटिव आई है। कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि 8 जून 2020, जिस दिन से मंदिर आम लोगों के दर्शनार्थ खोला गया तभी से संस्थान द्वारा अपने कर्मचारियों सहित उन सभी लोगों के लिए एक ऐसे आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण सुबह-शाम कराया जाता है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है।

कृष्ण जन्मस्थान से जुड़े दो गार्ड की रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव
कृष्ण जन्मस्थान से जुड़े दो कर्मचारियों (गार्ड) की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन उनकी ड्यूटी कृष्ण जन्मस्थान परिसर में न होकर गेस्ट हाउस में लगी थी। इनमें से एक कर्मचारी महाविद्या कॉलोनी का निवासी है जबकि दूसरा गोवर्धन रोड स्थित गांव खामनी का रहने वाला है। उस दौरान कृष्ण जन्मस्थान परिसर में मौजूद रहे किसी पदाधिकारी, पुजारी और कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई।
गौरतलब है कि मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि पर कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन में 12 अगस्त को शामिल हुए श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट तथा श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

Dr. Bhanu Pratap Singh