Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। शहर के एक होटल में अग्रवाल क्लब परिवार और अब अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा कोरोना जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में सर्वोदय हॉस्पिटल फरीदाबाद के डॉ मनीष मेंदीरत्ता और डॉक्टर तनुजा पॉल भाटिया ने लोगों को कोरोना से जागरूकता के बारे में बहुत सारी जानकारियां दी और बताया कि हम लोगों को सावधानी के द्वारा ही कोरोना से बचा जा सकता है। अगर थोड़ा सा भी किसी को ऐसा महसूस होता है कि कोई भी नागरिक अपने आप को असहज महसूस करता है तो उसे डॉक्टर के पास जाकर के सलाह अवश्य लेनी चाहिए क्योंकि कोरोना से अभी सावधानी ही बचाव का एक तरीका है हालांकि डॉ पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना पॉजिटिव पेशेंट को जल्द से जल्द स्वस्थ किया जाए और स्वस्थ होने वाले मरीजों की देश के अंदर निरंतर दर में भी वृद्धि हो रही है तो जरूरी यही है कि सावधानी ही कोरोना से लोगों को बचा सकती है।
लोगो को कोरोना से जागरूकता आज बड़े डॉक्टरों द्वारा हुई
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के छोटे -छोटे सवालों का बड़ी ही कुशलता से उत्तर देकर लोगो को समझाया अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संयोजक अजय कांत गर्ग ने सर्वोदय हॉस्पिटल के डॉक्टरों का और संगोष्ठी में उपस्थित सभी महानुभावों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज जरूरत थी इस जागरूकता संगोष्ठी की हम सब लोगों को महसूस हो रहा था कि इस तरह की जागरूकता संगोष्ठी की जाए तो सभी पदाधिकारियों ओर सदस्यों ने पूर्ण सह्ययोग से लोगो को कोरोना से जागरूकता आज बड़े डॉक्टरों द्वारा हुई।कार्यक्रम में अजय कांत गर्ग,नरेंद्र मुकुट वाले,अनुराग मित्तल,अजय अग्रवाल आलू वाले,पुलकित अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,पवन अग्रवाल,कपिल अग्रवाल ,महिला शक्ति में श्रीमती दीप्ति अग्रवाल,जाग्रति अग्रवाल,बबिता अग्रवाल,राधा अग्रवाल आदि रहीं।कार्यक्रम का संचालन श्री मती अंकिता गोयल ने किया।
- Nutritionwithvibha.com Champions Preventive Healthcare with the Launch of The Early Series - April 16, 2025
- यूपी में सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी, आम जनता के जेब पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ - April 16, 2025
- Agra News: ग्रामीणों ने पीट डाले बाराती और घराती, रात भर इंतजार में बैठी रही दुल्हन, सुबह पुलिस की मौजूदगी में हुए फेरे - April 16, 2025