रामेश्वर चौधरी के विवादित ऑडियो से मचा बवाल, वैश्य समाज के समर्थन में उतरे भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल

REGIONAL

आगरा: फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के पुत्र रामेश्वर चौधरी पर वैश्यों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने के आरोप लगने के बाद आगरा उत्तर क्षेत्र के भाजपा के ही विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल वैश्य समाज के समर्थन आगे आ गए हैं।

विधायक खंडेलवाल ने बुधवार की शाम एक बयान जारी करते हुए कहा कि वैश्य समाज पर अनर्गल, अमर्यादित व अशोभनीय टिप्पणी घोर आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज ने सदैव देश और समाज के लिए समर्पित भाव से अनुकरणीय कार्य किया है। वैश्य समाज के बारे में बोलना तो दूर सोचना भी असामाजिक कृत्य है।

विधायक खंडेलवाल ने कहा कि सभी समाज मिलकर देश और समाज के लिए समर्पित भाव से कार्य करते हैं। किसी भी राजनीतिक अथवा गैर राजनीतिक व्यक्ति को किसी जाति विशेष के बारे में बोलकर भावनाओं को आहत करने का अधिकार नहीं है।

गौरतलब है कि भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह पेट्रोल पंप संचालक पर गाड़ी खाली कराने का दबाव बना रहे हैं। वह बोल रहे हैं कि सेठ जी! सारी चर्बी उतर जाएगी। रामेश्वर ने वैश्य समाज के लिए भी बुरा-भला बोला, जिसे लेकर वैश्य समाज में भी आक्रोश है। वैश्य समाज में इसकी तीखी प्रतिक्रिया है। हालांकि “up18 news” वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

खबरों के मुताबिक, संजय प्लेस के रहने वाले अनुराग अग्रवाल का अछनेरा के रायभा में पेट्रोल पंप है। विगत 24 सितम्बर की रात को उनके पेट्रोल पंप पर पुलराज ट्रेडर्स के माध्यम से एक टैंकर मथुरा रिफाइनरी से डीजल और पेट्रोल लेकर आया था। टैंकर में नौ हजार लीटर डीजल और तीन हजार लीटर पेट्रोल था। चेकिंग के दौरान पंप के कर्मचारियों को मात्रा अधिक लगी। इस बात की शिकायत उन्होंने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में कर दी।

कॉर्पोरेशन की टीम ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर जांच की तो उसमें डीजल और पेट्रोल की मात्रा अधिक होने की पुष्टि हुई। अनुराग अग्रवाल के अनुसार, इसी बात को लेकर रामेश्वर चौधरी ने फोन किया और गाड़ी खाली कराने का दबाव बनाया। अनुराग अग्रवाल ने मना किया तो रामेश्वर चौधरी ने जातिगत टिप्पणी शुरू कर दी।

रामेश्वर चौधरी ने कहा कि बनिया बेईमान हो जाता है तो 20 पैसे का हिसाब करता है। बनिया की जात को मैं अच्छे से जानता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा डिफाल्टर बनिया हैं। मैं बनियों में ही रहता हूं। हर साल एक दो बनिया छह करोड़ ,10 करोड़, 20 करोड़ लेकर भाग जाता है। इस पर अनुराग अग्रवाल ने उनसे कहा कि आप मुझे धमका रहे हैं, ऐसा मत कीजिए।

इस पर विधायक पुत्र ने कहा, धमका नहीं रहा हूं, बता रहा हूं। तुम भी उन्ही लालाओं में से एक हो। उन्होंने डीएसओ को बुलाकर जांच कराने की भी धमकी दी।

Dr. Bhanu Pratap Singh