सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हाफ पैंट पहनकर गोद में मासूम बच्चे को गोद में लेकर बिजली उपकेंद्र पर अपना काम कराने आए उपभोक्ता को गार्ड ने अंदर नहीं जाने दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो राजधानी लखनऊ के मुंशीपुलिया डिवीजन का बताया जा रहा है।
यहां एक्सईएन कार्यालय में एक उपभोक्ता अपना कागज लेने के लिए पहुंचा था। लेकिन गार्ड ने उसको अंदर नहीं जाने दिया। नाराज उपभोक्ता ने इसका वीडियो बनाना शुरु कर दिया। पीड़ित का नाम आदर्श श्रीवास्तव बताया जा रहा है।
#Lucknow गोद में बच्चे को लेकर हॉफ पैंट पहने उपभोक्ता अपना काम कराने लखनऊ के मुंशीपुलिया डिवीजन में पहुंचा था, उपभोक्ता को गार्ड ने अंदर जाने से रोका….#ViralVideos pic.twitter.com/o87gTsM1aL
— princy sahu (@princysahujst7) October 12, 2023
वीडियो में उपभोक्ता गार्ड से पूछ रहा है कि वह किसके आदेश पर एंट्री नहीं दे रहा है। गार्ड ने कहा ऐसा एक्सईन ने आदेश जारी किया है। हालांकि उपभोक्ता की ओर से गार्ड से एक्सईएन का नाम पूछने पर उसने कुछ भी बताने से मना कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विभाग में बिना किसी आदेश के ड्रेस कोड लागू करने का फरमान एक्सईएन की तरफ से जारी कर दिया गया है। विवाद बढ़ता देख उसने उपभोक्ता को अंदर बुला लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उपभोक्ता ने विभाग की हरकत की शिकायत ऊर्जा मंत्रालय में की है। उसमें उसने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
- Agra News: कुल्हाड़ा पहाड़ का संयुक्त निरीक्षण, यूपी सीमा में अवैध खनन के कोई संकेत नहीं - December 31, 2025
- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 39वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, ट्रैफिक सिस्टम व ‘मेरा आगरा’ ऐप पर विशेष जोर - December 31, 2025
- Agra News: लोकतंत्र के प्रहरी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि - December 31, 2025