लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए लागातर दिशा निर्देश दे रहे हैं। जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अपराधियों पर कार्रवाई जारी है। अब मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत पुलिस अपराधियों के साथ सख्ती से निपटे। पुलिस आम जनता से बेहतर व्यवहार करें। लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जाए। यदि कोई भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता हुआ पाया जाए तो उसके साथ सख्ती से निपटते हुए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अराजकता फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों पर पैनी नजर रखी जाए और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटें। जातीय वैमनस्यता, अराजकता फैलाने वालों तथा कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
साभार सहित
- Agra News: डीवीवीएनएल में 30 करोड़ का ‘टेंडर कांड’,बिना पोर्टल के ही बांट दिए ठेके, अधीक्षण अभियंता निलंबित, 19 पर केस दर्ज - January 12, 2026
- वेस्ट यूपी में ‘कोहरे का टॉर्चर’: दृश्यता शून्य होने से थमी हाईवे की रफ्तार, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन - January 12, 2026
- विश्व हिंदी दिवस पर आगरा के कवि अनिल कुमार शर्मा का दिल्ली में सम्मान; दिग्गज कवि सुरेन्द्र शर्मा ने किया ‘काव्य कसौटी’ का विमोचन - January 12, 2026