आगरा। क्रिकेट के मैदान में पहली बार महिला न्यायिक अधिकारियों ने जोशीली बल्लेबाजी करते हुए गेंद को बाउंड्री पार कराया। अवसर था बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की पूर्व चेयरमैन स्व. दरवेश सिंह की स्मृति में मुफीदे॓ आम इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित बार एंव बेंच (महिला) मैत्री टी- टेन क्रिकेट मैच का। मुख्य अतिथि जनपद एंव सत्र न्यायाधीश श्री विवेक संगल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शालू संगल रहीं ।
बार एंव बेंच (महिला) के मैच की शुरुआत में मुख्य अतिथि ने दोंनों टीमों से परिचय किया । उसके बाद वूमेंस जज इलेवन की कप्तान अपर जनपद एंव सत्र न्यायाधीश नसीमा और वूमेंस एडवोकेटस इलेवन की कप्तान एडवोकेट सरोज यादव सदस्य पद हेतु प्रत्याशी बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के बीच टास कराया गया।
वूमेंस जज इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 10 ओवर के मैच में टीम ने 4 ओवरों में 20 रन बनाए। टीम की ओर से पहले बल्लेबाजी करने उतरीं जज नैंसी तिवारी और जज हर्षिता ने अच्छी शुरूआत की । दो विकेट के नुकसान पर वूमेंस जज इलेवन ने 20 रन बनाए। इसी दौरान तेज बारिश के कारण मैच रुक गया। मौसम खराब होने की वजह से वूमेंस जज इलेवन और वूमेंस एडवोकेटस एलेवन टीम को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया गया।
वूमेंस जज इलेवन की टीम में सुश्री नसीमा (कप्तान) शिप्रा आर्य उप कप्तान, आसमा, पारुल, आंकाक्षा गुप्ता, दीक्षा भारती, गरिमा सक्सेना, शिखा सिंह, नैंसी तिवारी, हर्षिता, भव्या श्रीवास्तव थीं । वूमेंस एडवोकेटस इलेवन की टीम में सरोज यादव (कप्तान) , शाइना उप कप्तान, आकांक्षा, असमा अली , भावना कुलश्रेष्ठ, सलमा, अंशुल गोयल, भावना यादव, रुकसार, निक्की चौहान, शबनम दिलदार , सुमनलता सक्सेना शामिल रहीं।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जनपद एंव सत्र न्यायाधीश श्री विवेक संगल व उनकी धर्म पत्नी श्रीमती शालू संगल ने दोनों टीमों के कप्तानों को विजेता के रूप में विनर ट्रॉफी प्रदान की और सभी टीम मेंबर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता समीर चतुर्वेदी, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता केसी जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी नरेश सिंह यादव, पूर्व डीजीसी फौजदारी शिशुपाल सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव चंद्रा रहे । अधिवक्ता धर्मेंद्र वर्मा स्टूडेंट्स ओलंपिक के पूर्व महासचिव दिव्यांशु गर्ग, ममता, विकास, राहुल, प्रतिभा जिंदल आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे । संचालन मेघ सिंह यादव ने किया ।
- नागरी प्रचारिणी सभा आगरा में हिंदी दिवस पर अभिनंदन के बाद डॉ. मुनीश्वर गुप्ता का बड़ा ऐलान, डॉ. भानु प्रताप सिंह की वेदना - September 14, 2024
- अकबर को शाकाहारी बनाने वाले आचार्यश्री हीर विजय सूरीश्वर महाराज के स्वर्गारोहण दिवस पर जाप - September 14, 2024
- ज्ञानवापी को लेकर CM योगी का बड़ा बयान: आज लोग दूसरे शब्दों में मस्जिद कहते हैं,लेकिन वह साक्षात विश्वनाथ जी हैं - September 14, 2024