Agra, Uttar Pradesh, India. हिन्दुस्तान के अग्रणी शैक्षणिक समूह माउंट लिट्रा जी स्कूल में क्रिसमस पर्व की पूर्व बेला पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की धूम रही। बच्चों को सांता क्लॉज ने उपहार वितरित किये। स्कूल में क्रिसमस की धूम पर प्रार्थना, मोमबत्तियां, सितारों की चमक, घंटों की खनक, सुन्दर सजावट, बिजली के जगमगाते बल्ब, ग्रीटिंग्स कार्ड, केक, पेस्ट्री, महकते फूल और चहकते बच्चे कुछ इस तरह का माहौल था।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभु यीशु की प्रार्थना से शुरू हुआ, जिसमें स्कूल के डायरेक्टर स्पर्श बंसल और स्कूल की प्रिंसिपल रंजीता रानी एवं स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर अंकुर काबरा उपस्थित रहे। क्रिसमस कार्निवल में बच्चों ने खूब उत्साह के साथ भाग लिया।

प्रार्थना के बाद बच्चों ने नेटिविटी प्ले प्रस्तुत किया, जिसमें प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाया। बच्चों ने प्रभु की महिमा को बताया। यह भी दर्शाया कि किस तरह प्रभु ने मनुष्य जाति को बचाने के लिए अपने आप को सूली पे चढ़ा लिया। बच्चों ने इस अवसर पर अपनी अपनी क्लास टीचर्स के साथ मिलकर क्रिसमस ट्री को सजाया। क्रिसमस पार्टी का आनंद उठाया। बच्चों ने सांता क्लॉज के साथ डांस किया और गाया ‘जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल आल द वे….’ कैरल सिगिंग के दौरान समूची फिजा में प्रभु यीशु मसीह की महिमा का बखान गूंज रहा था।
स्कूल के डायरेक्टर स्पर्श बंसल ने कहा– “क्रिसमस सोहार्द का त्यौहार है। हमें इस पर्व पर गरीबों के सहायता करनी चाहिये। बच्चों को प्रभु यीशु की शिक्षा सीखनी चाहिये ताकि हमेशा औरों की मदद के लिए खड़े रहें।”
स्कूल कि प्रधानाचार्या रंजीता रानी ने कहा, “एक सप्ताह पहले से ही बच्चे आर्ट की कक्षाओं में क्रिसमस क्राफ्ट बनाने में लगे हुए थे। सुबह से ही बच्चे अपनी – अपनी कक्षा के क्रिसमस ट्री सजाने में लग गए | बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था । हम सभी को ईश्वर यीशु मसीह के पदचिन्हों पे चलना चाहिये। उन्होंने हमे सच्चाई पर चलने का मार्ग दिखाया है। मैं सभी बच्चो क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं देती हूँ।”
- आध्यात्मिक उल्लास से गूंज उठा दादाबाड़ी आगरा का 24 जिनालय, ध्वजा परिवर्तन महोत्सव में जैन धर्म की गौरवशाली परंपरा का भव्य उत्सव - March 4, 2025
- रंग नहीं, काबिलियत है असली पहचान; रंग भेद को चुनौती देगा नया शो ‘जमुनीया’ - March 4, 2025
- यूपी में आगरा के डीसीपी सिटी सूरज राय समेत आठ आईपीएस का तबादला, जानिए किसे मिली कंहा तैनाती! - March 4, 2025