भारत में चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को लेकर चीन ने भरोसा जताया है कि इस मामले की जाँच क़ानून के अनुसार होगी और कंपनी को ‘निष्पक्ष’ माहौल उपलब्ध कराया जाएगा.
स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी वीवो पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है, जिसके लिए ईडी ने देशभर में उससे जुड़ी कंपनियों के 44 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
इस छापेमारी को लेकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान से सवाल किया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार लिजियान ने कहा, “चीन इस मामले पर नज़र रखे हुए है.”
उन्होंने कहा, “चीन सरकार ने हमेशा चीनी कंपनियों को दूसरे देशों में कारोबार करते समय कायदे-क़ानून का पालन करने के लिए कहा है.”
लिजियान ने कहा, “चीनी कंपनियों के क़ानूनी अधिकार और हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से उनका समर्थन करते हैं.”
उन्होंने कहा, “हमें भरोसा है भारत चीनी मोबाइल निर्माता वीवो के मामले की जाँच क़ानून के अनुसार करेगा और कंपनी को पूरी तरह से ‘निष्पक्ष’ और ‘ग़ैर-भेदभावकारी’कारोबारी माहौल दिया जाएगा.
-एजेंसियां
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025