केजरीवाल पर कुमार के आरोपों की जांच के लिए चन्नी ने लिखा पीएम मोदी को खत

केजरीवाल पर कुमार के आरोपों की जांच के लिए चन्नी ने लिखा पीएम मोदी को खत

POLITICS


पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर निवेदन किया है. सीएम चन्नी ने यह पत्र ट्वीट करते हुए लिखा है कि पंजाब का सीएम होने के नाते मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप एक निष्पक्ष जांच का आदेश दें.
चन्नी ने यह पत्र कुमार विश्वास के एक वीडियो इंटरव्यू के संदर्भ में लिखा है. ये कुमार विश्वास का एएनआई को दिया एक साक्षात्कार है, जिसमें उन्होंने सीएम केजरीवाल को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए और दावे किये थे.
क्या है इस वीडियो में
दरअसल, एक समय में आम आदमी पार्टी का हिस्सा रहे और उसके संयोजकों में शामिल रहे कुमार विश्वास ने बीते दिनों न्यूज़ एजेंसी एएनआई को एक साक्षात्कार दिया था और उसमें दिल्ली के मौजूदा सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर कई तरह के दावे किये थे.
कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल पंजाब के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए अलगाववादी तत्वों का समर्थन लेने को तैयार थे.
कुमार विश्वास ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा था, “एक दिन उन्होंने मुझसे यह तक कहा था कि वह या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र देश के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे.”
कुमार विश्वास ने कहा था, “पंजाब कोई राज्य नहीं है, पंजाब एक भावना है. ऐसे में एक ऐसा आदमी जिसे एक समय में मैंने ये तक कहा था कि अलगावदियों का साथ नहीं लीजिए, तो उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा.”
उन्होंने दावा किया था कि केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज़ नहीं है.
आम आदमी पार्टी ने किया था सिरे से ख़ारिज
आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने इसे केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश करार दिया है. वहीं केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है.
राघव चड्ढा ने ट्वीट किया था और कुमार विश्वास से कुछ सवाल पूछे थे.
उन्होंने लिखा था- चुनाव के 2 दिन पहले अज्ञातवास से बाहर निकले कुमार विश्वास ये बताएं:
▪️अगर यह सच था तो सुरक्षा एजेंसियों को क्यों नहीं बताया?
▪️2016 में ही पार्टी क्यों नहीं छोड़ दी, क्या आप भी इसमें शामिल थे?
अपने ट्वीट में चन्नी ने स्पष्ट किया है कि राजनीति एक ओर है लेकिन पंजाब के लोगों ने अलगाववाद की एक भारी क़ीमत चुकायी है और पीएम से निवेदन है कि वे इस पर ध्यान देते हुए हर पंजाबी की चिंता को दूर करें.
-एजेंसियां