आगरा: दीपावली जैसे बड़े त्योहार पर टैक्स की चोरी रोकने के लिए केंद्रीय जीएसटी की खुफिया इकाई ने गुरुवार को शहर के प्रमुख ज्वैलर्स के यहां छापे मारे। सीजीएसटी के दिल्ली स्थित खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) और उसकी आगरा व जयपुर शाखा द्वारा आगरा, दिल्ली और जयपुर आदि शहरों में ए पी ज्वैलर्स, सीबी चेंस और इनसे जुड़े आठ-दस प्रतिष्ठानों के करीब 20 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई। इनमें बृज मोहन विनय कुमार और आरडी ओरनामेंट जैसी फर्में भी बताई जा रही हैं। बड़े प्रतिष्ठानों से लेन-देन करने वालों को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया है।
दीपावली से महज एक हफ्ते पूर्व छापों की कार्रवाई से सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप है। आगरा में किनारी बाजार, चौबेजी का फाटक, जयपुर हाउस और नेहरू नगर, आवास विकास कालोनी समेत आठ-दस स्थानों पर डीजीजीआई दिल्ली के नेतृत्व में टीमों ने गुरुवार शाम को छापे की कार्रवाई शुरू की। करीब पचास-पचपन अधिकारियों की टीमों ने इन ज्वैलर्स के प्रतिष्ठानों को खंगालना शुरू किया। यह कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रहने की संभावना है। इस दौरान स्टॉक और बिलिंग संबंधी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। कंप्यूटर में दर्ज एंट्रियों की भी जांच की जा रही है।
डीजीजीआई के दिल्ली मुख्यालय को ज्वैलर्स द्वारा बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। विभागीय सूत्रों ने बताया कि इसी आधार पर दिल्ली, आगरा और जयपुर की टीमों ने प्रमुख प्रतिष्ठानों और उनके सहयोगी फर्मों पर एक साथ छापे मारे।
आगरा के सर्राफा बाजार में छापों की खबर जंगल में आग की तरह फैली। पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। अनेक कारोबारी अपना स्टॉक और बिलिंग दुरुस्त करने में जुट गए। आगरा में चल रही कार्रवाई में डीजीजीआई की स्थानीय शाखा के नीरज पांडे, विद्यासागर यादव, भानु प्रताप शर्मा, प्रभाकर शर्मा और संजय कुमार आदि अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं।
आगरा में दूसरी बड़ी कार्रवाई
आगरा में पिछले कुछ दिनों में डीजीजीआई की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले विभाग ने हैंडपंप कारोबार से जुड़े कारोबारियों जिंदल और गुप्ता आदि के यहां छापा मारकर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी थी। उस मामले में जांच और सुनवाई की प्रक्रिया अभी लंबित है। कारोबारियों द्वारा भी पैरवी की जा रही है।
- वेदांत पैरा जूडो एथलीट ने अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चमक बिखेरी - March 10, 2025
- Numax, Muzaffarnagar: सुनील गोयल ने कराया विशाल ‘खाटू श्याम कीर्तन’ का आयोजन, बड़े नाम हुए शामिल - March 10, 2025
- Judo Athlete Supported by Vedanta Aluminium Shines at National Para Judo Championship - March 10, 2025