Live Story Time Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India.
श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रण यात्रा जारी है। इसी क्रम में रामबाग के गोकुल नगर में सैकड़ों रामदूत निकले।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता, संत समाज और माता बहनों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ संकीर्तन करते हुए घर घर जाकर अक्षत और श्री राम मंदिर का चित्र दिया। सभी क्षेत्रवासियों को अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया। 22 जनवरी को घर पर दीप जलाकर दीपावली का उत्सव मनाने का आग्रह किया। इस मौके संघ के विभाग प्रचारक आनंद जीने कहा कि राम जन्मभूमि के लिए हिंदू समाज में भारी उत्साह है। पूरा देश राममय हो गया है। भगवान प्रभु श्री राम जिस दिन अपने मंदिर में स्थापना होगी उस दिन दीपावली का त्योहार मनाएंगे।
आपकी जिंदगी बदलने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय 10 नेताओं के 10 जादुई विचार’
10 Magical Thoughts & 10 Most Popular Global Leaders : That Can Change Your Life
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी ने कहा, पूरे देश के अंदर बच्चा-बच्चा राम के आने का इंतजार कर रहा है। भगवान श्री राम अपने विग्रह में जब विराजमान होंगे, पूरा देश राममय हो जायेगा। अक्षत और निमंत्रण देने के लिए पूरे देश भर में जगह-जगह राम भक्त जा रहे हैं। लोग उत्साह के साथ उनका स्वागत कर रहे हैं।
आगरा में रामबाग के गोकुल नगर में राम मंदिर के लिए आमंत्रण यात्रा के दौरान उत्साहित कार्यकर्ता
इस अवसर पर विहिप प्रांत सह मंत्री राकेश त्यागी, जिला प्रचारक सोनवीर जी, जिला सह संघचालक गोपाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद बनवारी लाल, भाजपा युवा नेता अंबुज द्विवेदी, धर्मेंद्र राजपूत, विहिप जिला सह मंत्री अनिल शर्मा, सह जिला प्रचार प्रमुख अनुज ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा पंकज द्विवेदी, उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री चोब सिंह धाकरे, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा रसना दीक्षित, मिथलेश कुमारी, प्रशांत, धर्म जागरण के प्रांत कार्यकारणी सदस्य ललित दुबे, नगर संयोजक उदयवीर, सुरेश राणा, धर्मवीर शर्मा, प्रेमशंकर शर्मा आदि मौजूद रहे।
आर्थिक सहयोग की विनम्र अपील यह वेबसाइट किसी की भी काली कमाई द्वारा संचालित नहीं है। यह पत्रकारों का नवाचार है। सकारात्मक रवैया है। हम पीत पत्रकारिता नहीं करते हैं। ब्लैकमेलिंग नहीं करते हैं। जबरन विज्ञापन नहीं लेते हैं। विज्ञापन न देने वाले के खिलाफ खबर भी नहीं छापते हैं। हमने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में किसी से भी विज्ञापन नहीं मांगा। हम चाहते हैं यह वेबसाइट धाकड़पन से चले और आत्मनिर्भर बने। वेबसाइट के निरंतर संचालन में आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। कृपया हमें विज्ञापन या डोनेशन देकर सहयोग करें।
डॉ. भानु प्रताप सिंह, संपादक
गूगल-पे, पेटीएम 9412652233
Bank: SBI, Shastripuram, Agra
Account: 10318742097
IFSC:SBIN0016266
समाचार और विज्ञापन के लिए सहयोग संपर्क करें- livestorytime1@gmail.com bhanuagra@gmail.com