मुज़फ्फरनगर। किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत को सिर कलम करने की धमकी मिलने के बाद जिले में तनाव फैल गया है। यह धमकी एक वीडियो के ज़रिये दी गई है, जिसमें भारतीय किसान यूनियन (अटल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने टिकैत का सिर कलम करने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। वीडियो वायरल होने के बाद भाकियू समर्थकों में आक्रोश फ़ैल गया जिसके बाद कई ज़िलों में अमित चौधरी के खिलाफ मुकदमें दर्ज हो गए है।
मुज़फ्फरनगर में वीडियो वायरल होते ही भाकियू (टिकैत) से जुड़े कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने पर इकट्ठा हो गए और जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। भाकियू (टिकैत) के जिलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने इसे देश में दंगा भड़काने की साजिश बताया। उन्होंने कहा, “चौधरी राकेश टिकैत केवल भारत नहीं, बल्कि दुनिया के किसानों की आवाज़ हैं। उनके खिलाफ इस तरह की बयानबाज़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
राठी ने आरोप लगाया कि अमित चौधरी जैसे लोग किसानों के मुद्दों से ध्यान हटाकर सिर्फ उकसावे भरे बयानों से सुर्खियों में रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “इन लोगों को बिजली, पानी और फसल बीमा जैसे असल मुद्दों से कोई मतलब नहीं। ये किसान एकता को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। बाद में सिविल लाइन थाने में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 129 के तहत नवीन राठी की तहरीर पर अमित चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिसौली में भी सैकड़ों ग्रामीणों ने एकजुट होकर थाना भौरा कलां का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर पहुंचीं सीओ फुगाना ऋषिका सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग की।
अमित चौधरी के खिलाफ आगरा के भी साइबर क्राइम थाने में मुकदमा अपराध संख्या 107 के तहत 353 एक 356(2) और 66 सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम के तहत अमित चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, यह मुकदमा उप निरीक्षक अजीत सिंह की तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया है।
मेरठ के थाना जानी में भी अमित राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, यह मुकदमा भाकियू कार्यकर्ता नितिन पूनिया की तहरीर पर दर्ज किया गया है, जिसमें मुकदमा संख्या 239 के तहत धारा 351 एक, 356 दो, 352, 351(3) और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम की धारा 66 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बुलंदशहर की शहर कोतवाली में भी अमित चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, वहां मोहित मलिक ने यह मुकदमा दर्ज कराया है , इसके अलावा छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में भी कई अन्य स्थानों पर भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
-एजेंसी
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025