उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एसबीआई बैंक में सांड घुस गया। सांड को देखकर लोगों में अफरा तफरी मच गई। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोपहर के 12 बजे के आस पास बैंक के अंदर कैश काउंटर तक एक सांड घुस गया।
हाल- ए-उत्तर प्रदेश: बैंको में भी घूम रहे सांड !
उन्नाव में एसबीआई बैंक में घुसा सांड, कैश काउंटर पर पहुंचा।
भाजपा सरकार में सड़को पर तो सांड का उत्पात था ही, अब बैंक का ग्राहक भी बना।
यूपी को सांड प्रदेश बनाने पर तुले भाजपाई ! pic.twitter.com/wzRSSUJ9HX
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 10, 2024
सिक्योरिटी गार्ड समेत अन्य लोगो द्वारा सांड को बाहर निकालने में छूटे पसीने
जिस समय बैंक में सांड घुसा था उस समय बैंक कर्मचारियों के अलावा खाताधारक भी थे। अचानक बैंक में घुसे सांड को देख लोगो में अफरा तफरी मच गई। बैंक के सिक्योरिटी गार्ड समेत अन्य लोगो द्वारा सांड को बाहर निकालने में पसीने छूट गए। आखिरकार सांड को बैंक से बाहर निकाला जा सका। यह वीडियो सोशल मीडिया में तरह तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एसबीआई बैंक आखिर नंदी महाराज क्यो गए होंगे.. pic.twitter.com/tbD0CYiRkA
— Up18 News (@Up18N) January 10, 2024
- Agra News: थाने से महज़ 250 मीटर दूर दबंगों का तांडव, छात्र की पिटाई, घरों पर पथराव और लहराया हथियार, सीसीटीवी फुटेज वायरल - October 26, 2025
- Agra News: फॉलोवर बढ़ाने की सनक में युवक बना हैवान, सोशल मीडिया वीडियो के लिए कुत्ते के सिर पर फोड़ा बम, लोगों में आक्रोश - October 26, 2025
- Agra News: फॉलोवर बढ़ाने की सनक में युवक बना हैवान, सोशल मीडिया वीडियो के लिए कुत्ते के सिर पर फोड़ा बम, लोगों में आक्रोश - October 26, 2025