शादी के नाम पर नाबालिग किशोरियो का हो रहा था शारीरिक शोषण
शादीशुदा होते हुए भी दे रहा था शादी करने का झांसा
Agra, Uttar Pradesh, India। फतेहाबाद में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। शादीशुदा होते हुए भी पाँच वर्ष तक दो किशोरियों का शोषण दो भाई करते रहे। अब शादी से इंकार कर रहे है । मामला कस्बा फतेहाबाद का है।
- शनिवार को दो सगी बहनें संपूर्ण समाधान दिवस में पहुचीं। प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बृजेश पुत्र हरिओम की शादी हो चुकी है लेकिन पडोस में रहने वाली किशोरी को अपने जाल मे फंसा लिया। कहा कि अपनी पत्नी से तलाक ले कर शादी कर लेगा। इसी तरह पाँच वर्ष तक शारीरिक शोषण करता रहा। छोटे भाई आकाश ने भी पीडिता की छोटी बहिन को बहला फुसलाकर अपने शारीरिक सम्बन्ध बनाये। शादी करने को झांसा देता रहा। दोनों बहनों ने शादी के लिए दबाव बनाया तो दोनों को छोडकर भाग गया। अब दोनों भाई शादी करने से इनकार कर रहे है। शिकायत पर क्षेत्राधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दिया है।
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- 31 दिसंबर को जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, 1950 पर SMS भेजकर मिनटों में जांचें अपना नाम - December 30, 2025
- कार्यकर्ता भाई बड़ा दिल दिखाएं… प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत मंच से गूंजा आग्रह, कार्यक्रम में मंडल महामंत्री के 50 हजार रुपये गायब - December 30, 2025
- श्री गिरिराज जी सेवा मंडल का छप्पन भोग महोत्सव नीले गगन तले सजी वैकुंठ-सी झांकी, स्वर्ण हंस रथ पर विराजे गिरिराज महाराज - December 29, 2025