ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) के दौरान जब नेताओं की मुलाकात होती है तो फोटो सेशन भी आयोजित किया जाता है। ऐसे ही एक फोटो सेशन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मंच पर चढ़े। मंच पर चढ़ने के बाद पीएम मोदी एक-दो कदम चले ही होंगे कि वो अचानक रुक गए।
दरअसल, मंच पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगे झंडे को मंच पर पड़ा हुआ देखा। जैसे ही पीएम मोदी का तिरंगे झंडे पर ध्यान गया, तो तत्काल उन्होंने झंडे को उठाया और अपनी जैकेट के पॉकेट में रख लिया।
रामफोसा ने गलती से अपने देश के झंडे पर रख दिया कदम
हालांकि सिरिल रामफोसा गलती से अपने देश के झंडे पर कदम रख चुके थे। पीएम मोदी को राष्ट्रीय ध्वज उठाते देखकर वो भी जमीन पर देखने लगे और फिर अपने झंडे को उठाकर एक अधिकारी को दे दिया।
ब्रिक्स सम्मेलन के बाद ग्रीस जाएंगे पीएम
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी 25 अगस्त को ग्रीस जाएंगे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 40 वर्ष बाद यह पहली ग्रीस यात्रा होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस यात्रा से बहुआयामी रिश्तों का एक नया अध्याय खुलेगा।
- “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के पथ पर अग्रसर यूपी: मुख्यमंत्री योगी ने दी 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई, राष्ट्र नायकों को किया नमन - January 26, 2026
- नरपिशाचों ने मासूम छात्रा को बनाया ‘हवस का व्यापार’: बिहार से उत्तराखंड और फिर यूपी में सौदेबाजी, 6 महीने बाद चंगुल से भागकर बचाई जान - January 26, 2026
- 77वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फहराया तिरंगा, बोले- “संविधान ही नए भारत की मार्गदर्शक शक्ति” - January 26, 2026