सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दो युवतियां बुलट सवार युवक की पिटाई करती नजर आ रही है। आरोप है कि युवक युवतियों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो वाराणसी का बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वाराणसी के हुकुमगंज इलाके में बुलेट सवार एक युवक राह चलती दो युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहा था। जैसे ही युवक आगे बढ़ने लगा एक लड़की ने उसे रोक लिया। दोनो में बहस होने लगी। इतने में युवती ने युवक को पीटना शुरु कर दिया। दूसरी युवती भी उसे पीटने लगी। अचानक हुई इस पिटाई से डर कर युवक गली में भाग गया। वहां इस घटना का वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
साभार सहित
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- युवाओं के लिए खुशखबरी: यूपी पुलिस में पीएसी समेत विभिन्न पदों पर होंगी 22 हजार भर्तियां, जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन - December 1, 2025
- युवाओं के लिए खुशखबरी: यूपी पुलिस में पीएसी समेत विभिन्न पदों पर होंगी 22 हजार भर्तियां, जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन - December 1, 2025
- पारुल यूनिवर्सिटी ने की अपने इंटरनेशनल फोकलोर फेस्टिवल के तीसरे संस्करण की सफलतापूर्वक मेज़बानी - December 1, 2025