भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हीरो साबित हुए गेंदबाज मोहम्मद शमी को खेल के क्षेत्र में दिए जाने वाले सम्मान अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.
इसके साथ ही सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की मेन बैडमिंटन डबल्स की जोड़ी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने खेल मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि बीसीसीआई ने अर्जुन अवार्ड खेल के क्षेत्र में दिए जाने वाला भारत का दूसरा सबसे बड़ा अवार्ड है.
वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने 7 मैचों में 10.71 की औसत से 24 विकेट लिये थे, जो टूर्नामेंट में किसी भी गेंदबाज़ के मुकाबले लिया गया सबसे अधिक विकेट था.
विश्व कप के शुरुआती चार मैचों में शमी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे लेकिन बांग्लादेश के ख़िलाफ़ चौथे लीग मैच में हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद शमी को न्यूज़ीलैंड के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और फिर जिस तर खेला वो रिकॉर्ड है.
उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया.
-एजेंसी
- पहलगाम हमला: साजिश सिर्फ जान लेने की नहीं, छवि बिगाड़ने की भी - April 24, 2025
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025