बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार रहीं श्रीदेवी को BMC ने ट्रिब्यूट दिया है। बीएमसी ने श्रीदेवी के नाम पर लोखंडवाला के एक जंक्शन का नामकरण किया है। अब इस जंक्शन को श्रीदेवी के नाम से जाना जाएगा। श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को निधन हो गया था, जिसने हर किसी को बड़ा झटका दिया था। श्रीदेवी को गुजरे 6 साल हो चुके हैं और फैंस आज भी उन्हें शिद्दत से याद करते हैं। अब बीएमसी ने भी दिवंगत एक्ट्रेस को याद किया और बड़ा ट्रिब्यूट दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक BMC ने लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के एक जंक्शन का नाम बदलकर अब श्रीदेवी कपूर चौक कर दिया है। यह वही इलाका है, जहां श्री देवी ग्रीन एकर्स टावर में रहा करती थीं। उनके निधन के बाद अंतिम यात्रा भी इसी इलाके से निकल रही सड़क से निकाली गई थी।
स्थानीय लोग और BMC की अपील पर चौक का नाम
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग और नगर निगम ने इस जंक्शन का नाम श्रीदेवी के नाम पर रखने का अनुरोध किया था। हाल ही ऐसी खबरें आई थीं कि श्रीदेवी की जिंदगी पर एक फिल्म भी बनाई जाएगी लेकिन बोनी कपूर ने कहा कि उनकी पत्नी श्रीदेवी बेहद निजी इंसान थीं और इसलिए उनकी जिंदगी भी निजी रहनी चाहिए।
श्रीदेवी की मौत कैसे हुई थी?
श्रीदेवी की 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से हो गई थी। हालांकि, एक्ट्रेस की मौत पर कई सवाल उठे थे। श्रीदेवी दुबई मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई थीं। बहुत से लोगों का कहना था कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से नहीं हुई, बल्कि यह मर्डर है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण बताया गया कि यह बाथटब में डूबने के कारण सांस घुटने से हुई।
श्रीदेवी का करियर और फिल्में
श्रीदेवी ने अपने करियर में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। मात्र 4 साल की उम्र से ही वह फिल्मों में आ गई थीं और 13 साल की उम्र में एक फिल्म में रजनीकांत की मां का रोल भी निभाया था। 80 और 90 के दशक में श्रीदेवी का खूब जलवा रहा और उन्होंने ‘हिम्मतवाला’, ‘चांदनी’, ‘नगीना’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘चालबाज’, ‘जुदाई’, ‘गवाह’ और ‘इंग्लिश विंग्लिश’ जैसी कई हिट फिल्में दीं और रिकॉर्ड भी बनाया। उन्हें भारतीय सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाता था।
-एजेंसी
- गोरखपुर ट्रेनिंग सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर महिला रिक्रूट का हंगामा, आईटीसी प्रभारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप - July 23, 2025
- बस्ती: अमहट घाट पर कांवड़िया की डूबने से मौत, NDRF टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद शव निकाला बाहर - July 23, 2025
- Ayurveda Meets Scale – Madhavprash Drives Madhavbaug’s Push for Heart Health Across Digital India - July 23, 2025