यूपी में मुस्लिम महिला मतदाताओं को जोड़ने के लिए बीजेपी का ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ अभियान शुरू

POLITICS

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में विपक्ष का सूपड़ा साफ करने के लिए बड़ा प्लान बनया है। चुनाव से पहले बीजेपी मुस्लिम महिला मतदाताओं को जोड़ने के वृहद अभियान चलाने का फैसला लिया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ अभियान चलाया जाएगा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा हर लोकसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसमें कम से कम एक हजार महिलाएं शामिल होंगी।

मुस्लिम महिला मतदाताओं को जोड़ने के लिए इस योजना की टैगलाइन ‘न दूरी है न खाई है, मोदी हमारा भाई है’ रखी गई है। ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के उनके लिए किए गए कामों के बारे में बताया जाएगा। यह भी बताया जाएगा कि उन्हें आखिर भाजपा को वोट क्यों देना चाहिए?

वहीं सम्मेलनों के जरिए मुस्लिम महिलाओं को उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, हज का कोटा बढ़ाया जाना, मुस्लिम बच्चों को छात्रवृत्ति समेत समुदाय को लाभ पहुंचाने वाली कई योजनाओं के बारे में बताया जाएगा।

20 जनवरी तक चलेगा अभियान

यह अभियान 2 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगा। अली ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुस्लिम महिलाओं को मकान मिले हैं और मुस्लिमों को इस योजना का लाभ उनकी आबादी के प्रतिशत के मुकाबले ज्यादा है। प्रदेश में महिला सुरक्षा पहले से बेहतर हुई है और विभिन्न योजनाओं में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh