यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें भाजपा ने 9 में से 7 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने राजस्थान की चौरासी (एसटी) विधानसभा सीट से कारीलाल ननोमा को उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा ने करहल सीट से अनुजेश यादव, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य, कटेहरी से धर्म राज निषाद, खैर से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल, गाजियाबाद से संजीव शर्मा को टिकट दिया है। हालांकि सीसामऊ (कानपुर) सीट और मीरापुर से भाजपा ने अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट-
बीजेपी ने जिन 7 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
कुंदरकी – श्री राम सिंह ठाकुर
गाजियाबाद – श्री संजीव शर्मा
खैर – श्री सुरेंद्र दिलेर
करहल – श्री अनुजेश यादव
फूलपुर – श्री दीपक पटेल
कटेहरी – श्री धर्मराज निषाद
मझवां – श्रीमती सुचिस्मिता मौर्या
पार्टी ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम को लेकर विभिन्न रैलियों और कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद निर्णय लिया है। इस सूची के माध्यम से बीजेपी ने अपने समर्थन आधार को मजबूत करने का प्रयास किया है, ताकि उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।
बीजेपी का मानना है कि इन उपचुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए उचित रणनीतियों पर काम किया जा रहा है। पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने और स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है।बीजेपी के इस कदम से चुनावी माहौल गरम हो गया है। अब सभी की निगाहें इन प्रत्याशियों के प्रचार पर हैं और यह देखना होगा कि पार्टी इन सीटों पर कितना प्रभावी प्रदर्शन कर पाती है।
- शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील अब कहलाएगी परशुरामपुरी, जितिन प्रसाद ने गृह मंत्री का जताया अभार - August 20, 2025
- Made in India: Agatsa Launches EasyTouch+ – India’s First Smart, Prickless Glucose Meter, CDSCO Approved, Trusted by Over 6,000 Users - August 20, 2025
- रिश्तों की कड़वी हकीकत को प्रदर्शित करती फिल्म ‘दिल बेवफा’ का हुआ प्रीमियर - August 20, 2025