भाजपा विधायक फतेह बहादुर ने यूपी पुलिस पर लगाया आरोप, बोले – पुलिस मरवाना चाहती है, जुटाए हैं एक करोड़ रुपये

REGIONAL

लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के बेटे और राज्य के पूर्व मंत्री बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि उनकी जान को खतरा है। स्थानीय पुलिस अपराधियों के साथ मिल कर उन्हें जान से मारना चाहते हैं। वे लोग एक करोड़ रुपये चंदा भी इसके लिए इकट्ठा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैंने ये सारी बात मुख्यमंत्री योगी को बता दी है।

क्या है पूरा मामला?

पूर्व मंत्री वीर बहादुर सिंह ने कहा कि उन्हें उनके विरोधियों से जान का खतरा है। 7 बार के विधायक ने कहा कि उनकी जान लेने के लिए 1 करोड़ की सुपारी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस भी अपराधियों के साथ मिली हुई है, मैं ज़िंदा रहूंगा तभी तो राजनीति कर पाऊंगा। विधायक ने बताया कि उनके मोबाइल पर 11 दिन पहले एक कॉल आया था, जिसमें कहा गया था कि आप जहां हैं वहां से हट जाएं।

फ़तेह बहादुर ने कहा कि फोन पर उन्हें बताया गया कि उनकी जान को खतरा है और सरकार को बताने का बाद भी किसी तरह का एक्शन नहीं हुआ है।

ABP न्यूज़ से बात करते हुए फ़तेह बहादुर सिंह ने CM योगी और गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी का ज़िक्र किया। वीर बहादुर सिंह ने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री जी और गृहमंत्री जी को इस मामले से अवगत कराया है लेकिन 10-12 दिन हो गए, मेरे संज्ञान में आया है कि अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। कुछ आपराधिक लोग हैं जिनपर कई मुकदमे दर्ज हैं, मैं गांव में था जहां मुझे बताया गया कि आप यहाँ से हट जाएं आपकी जान को खतरा है, उन्होंने 1 करोड़ रुपए इकट्ठा किया है। मैं सिर्फ इसका पर्दाफाश करना चाहता हूं।”

Dr. Bhanu Pratap Singh