सोरों जी पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में प्रत्येक कोस पर हरिशंकरी रोपेंगे, भाजपा नेता भानु प्रताप सिंह चौहान ने की तैयारी

REGIONAL

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. राष्ट्रीय लोक भारती से संबद्ध वत्सले मातृभूमे फाउंडेशन द्वारा उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में सोरों जी पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में प्रत्येक कोस पर हरिशंकरी माला अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके तहत भगवान वाराह जी की प्राकट्य स्थली सोरों सूकर क्षेत्र सोरों जी में सीमांकन किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के वर्ष नेता भानु प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में प्रत्येक कोस पर हरिशंकरी वृक्षारोपण उसकी देख रेख़ की व्यवस्था एवं परिक्रमार्थियों की सुविधाओं हेतु कुछ कार्य करने हेतु प्रत्येक कोस का सीमांकन किया।

इस अवसर पर पंचकोसी परिक्रमा के अध्यक्ष श्री शरद कुमार पांडे, संयोजक सोमदत्त पाठक, राधेमोहन झा एवं दयानिधि तिवारी साथ रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh