आगरा के हित में वहाँ के ड्रेनेज सिस्टम, स्वच्छता, गार्बेज ट्रीटमेंट, पर्यावरण संरक्षण आदि की करेंगे जानकारी, चलाएंगे हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ अभियान
उद्योग, समाजसेवा और जीवन रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.
आगरा के प्रमुख समाजसेवी, वरिष्ठ पार्षद व प्रतिष्ठित उद्यमी श्री मुरारी लाल गोयल ‘पेंट वाले’ पाँच जून से अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन गोयल के साथ एक 11 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर कनाडा और स्पेन की ओर रवाना होंगे। यह यात्रा केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता, नगरीय विकास और वैश्विक अनुभव से सीखने की प्रेरक पहल है।
विदेशों से सीखेंगे स्वच्छता और स्मार्ट सिटी प्रबंधन
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की उन्नत शहरी व्यवस्थाओं का अध्ययन करना है। श्री गोयल ने बताया कि वे विशेष रूप से ड्रेनेज सिस्टम, कूड़ा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, स्मार्ट सिटी प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण तथा चौराहों के सुंदरीकरण जैसे विषयों पर बारीकी से जानकारी लेंगे। उनका लक्ष्य आगरा को अधिक हरा-भरा, स्वच्छ और सुरक्षित बनाना है, ताकि ताजनगरी की गरिमा वैश्विक स्तर पर और अधिक ऊँचाई तक पहुँचे।
‘हेलमेट लगाओ, जीवन बचाओ’— जागरूकता का वैश्विक विस्तार
एक समाजसेवी के रूप में श्री गोयल अपने प्रसिद्ध अभियान ‘हेलमेट लगाओ, जीवन बचाओ’ को अंतर्राष्ट्रीय धरातल पर ले जाने वाले हैं। वे कनाडा और स्पेन में इस अभियान को प्रचारित करेंगे, जिससे यह संदेश दिया जा सके कि जीवन की रक्षा किसी भी सीमा से परे एक वैश्विक उत्तरदायित्व है। यह पहल न केवल भारतीय मूल्यों का प्रसार करेगी, बल्कि मानव जीवन की महत्ता पर भी बल देगी।
उद्योग, समाजसेवा और जीवन रक्षा में उत्कृष्ट योगदान पर मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान
इस यात्रा के दौरान श्री गोयल एक अंतर्राष्ट्रीय उद्योग सम्मेलन में भाग लेंगे, जहाँ उन्हें उद्योग, समाजसेवा और जीवन रक्षा जैसे क्षेत्रों में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। यह न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि आगरा और भारत के लिए भी एक गौरवपूर्ण क्षण है।
संपादकीय: सेवा और समर्पण की जीती-जागती मिसाल—मुरारी लाल गोयल एवं सुमन गोयल
समाज में ऐसे व्यक्तित्व विरले ही होते हैं जो व्यापार, सेवा और सामाजिक चेतना को एक साथ साध पाते हैं। श्री मुरारी लाल गोयल ‘पेंट वाले’ निःसंदेह ऐसे ही एक प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने न केवल आगरा की सड़कों, मोहल्लों और चौराहों को सुंदर बनाने का बीड़ा उठाया, बल्कि जन-जन के जीवन की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियानों को भी निरंतर गति दी।
उनकी जीवनसंगिनी श्रीमती सुमन गोयल भी इस यात्रा में उनके साथ हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि यह सेवा का कार्य केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि एक परिवार की सामूहिक प्रतिबद्धता है। ऐसे युगल को हम जितनी बार सराहें, कम है।
यह यात्रा केवल एक दौरा नहीं, बल्कि आगरा और भारत के लिए वैश्विक सीखों की संजोई हुई पोटली होगी। हम सबकी शुभकामनाएँ उनके साथ हैं कि वे सफलतापूर्वक अपने उद्देश्यों की पूर्ति करें और वापस लौटकर अपने अनुभवों से हमारे शहर को और भी बेहतर बनाएँ।
– संपादक
- IILM Leads with a Commitment to Student Mental Health – Partners with YourDOST for 24/7 Support - August 20, 2025
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, गुजरात निवासी आरोपी गिरफ्तार - August 20, 2025
- भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह पर दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, फ़िल्म में निवेश के नाम पर पैसा लेने का आरोप - August 20, 2025