प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक अरबपति बिल गेट्स हाल ही में मिले थे। दोनों की मुलाकात का वीडियो आज यानी 29 मार्च को रिलीज किया गया है। इसे न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी किया है। एएनआई ने कल इसका प्रोमो जारी किया था। बिल गेट्स इस महीने की शुरुआत में भारत आए थे। इस दौरान बिल गेट्स ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी।
पीएम मोदी ने बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल रेवोल्यूशन, हेल्थकेयर, एजुकेशन, क्लाइमेंट चेंज, गवर्नेंस, एग्रीकल्चर और नारी शक्ति आदि कई मुद्दों पर चर्चा की है। इस इंटरेक्शन के दौरान पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से बढ़ते भारत के बारे में बातचीत की।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले गांव में महिला मतलब गाय और भैंस चराना था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। पीएम मोदी ने ड्रोन दीदी योजना के बारे में बताया। कहा कि जब ड्रोन दीदी से बातें करता हूं तो वह काफी खुश होती हैं। वह कहती हैं कि हमको पहले साइकिल चलाना नहीं आता था आज हम पायलट बन गए हैं और ड्रोन उड़ा रहे हैं।
टेक्नोलॉजी में तेजी से बढ़ रहा भारत
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने कहा कि भारत टेक्नोलॉजी के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। कहा कि यह डिजिटल सरकार की तरह है। भारत न केवल तकनीक को अपना रहा है, बल्कि देश इस दिशा में लीड कर रहा है।
जी 20 पर बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘जी20 शिखर सम्मेलन से पहले हमने व्यापक चर्चा की और जैसा कि आपने देखा होगा, शिखर सम्मेलन की कार्यवाही में कई मोड़ आए। मेरा मानना है कि अब हम जी20 के मूल उद्देश्यों और उद्देश्यों के साथ जुड़ गए हैं, उन्हें मुख्यधारा में ला रहे हैं। मुझे आशा है कि आपका प्रत्यक्ष अनुभव इस भावना को प्रतिध्वनित करता है।’
पीएम मोदी ने दिखाई अपनी जैकेट
बिल गेट्स ने जब पीएम मोदी से भारत के पर्यावरण पर बात की तो इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने अपनी जैकेट दिखाते हुए बताया कि यह रिसाइकल मटेरियल से बनी है। उन्होंने कहा, हमने प्रगति के पैरामीटर क्लाइमेट फ्रेंडली बनाए थे, आज हमारे प्रगति के सारे पैरामीटर एंटी-क्लाइमेट हैं।’
कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन बनाने और उसे पूरे देश-दुनिया में पहुंचाने के सवाल पर पीएम ने कहा कि आप लोगों को एजुकेट करिए और उन्हें साथ लेकर चलिए। यह लाइफ Vs वायरस की लड़ाई है।
-एजेंसी
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025