पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने दिया जवाब

पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने दिया जवाब

POLITICS


पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के यूपी और बिहार के लोगों के बारे में की गई टिप्पणी पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, “पंजाब में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है, बिहार के लोगों ने कितनी सेवा की है. हमें तो आश्चर्य लगता है कि ऐसी बात लोग कैसे बोल देते हैं.”
दरअसल, बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री और प्रियंका गांधी साथ में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने कहा- “प्रियंका गांधी भी पंजाबन हैं और पंजाब की बहू हैं, सारे पंजाबी एक हो जाओ, हम यूपी, बिहार और दिल्ली के भइया जो पंजाब में राज करना चाहते हैं, हम उन्हें घुसने नहीं देंगे. जब चन्नी ये कहते हैं तो प्रियंका गांधी वीडियो में ताली बजाती दिख रही हैं.”
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया है, “यूपी बिहार के लोगों के पसीने और खून पर आपके महल बनें हैं. प्यार से बोलने पर “भैया” हैं पर अपमान करने वाले को याद दिला देते “मैया” हैं. प्रियंका गांधी जी, आपकी तालियां और अपमान भरी हंसी यूपी बिहार के लोग भूलेंगे नहीं. हम यूपी बिहार वाले बनाना जानते हैं, तो हटाना भी जानते हैं”
चन्नी के बयान पर शिवसेना सांसद ने क्या कहा?
शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना कहा है कि बिहार और यूपी के लोगों का मज़ाक उड़ाना बंद कीजिए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि राजनीतिक दलों ने बिहार और यूपी के लोगों को निराश किया है और इसी कारण जिनके पास विकल्प थे, वे वहाँ से पलायन कर गए, ठीक वैसे ही जैसे भारतीय विदेश जाना चाहते हैं.
प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा है, कई सरकारों ने उन्हें न मौक़ा दिया और न ही नौकरी. लेकिन जब ये लोग दूसरे राज्यों में जाते हैं तो वहाँ की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देते हैं. शिवसेना सांसद ने ट्विटर पर लिखा है- अपने आसपास देखिए. वे आपके असंगठित मज़दूर हैं और कभी कभी आपके सस्ते श्रम. वे आपको सेवा देने वाले हैं. वे आपके व्यवसायी हैं, वे आपके उद्यमी हैं, वे आपके विधायक और सांसद हैं, वे आपके नौकरशाह हैं. और सबसे अहम बात ये कि वे भारतीय हैं. उनका मज़ाक उड़ाना बंद कीजिए.
बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने ये कहते दिख रहे हैं -प्रियंका गांधी भी पंजाबन हैं और पंजाब की बहू हैं, सारे पंजाबी एक हो जाओ, हम यूपी, बिहार और दिल्ली के भइया जो पंजाब में राज करना चाहते हैं, हम उन्हें घुसने नहीं देंगे. जब चन्नी ये कहते हैं तो प्रियंका गांधी वीडियो में ताली बजाती दिख रही हैं.
-एजेंसियां