नेशनल एससी/एसटी हब का बड़ा संदेश:
छोटी पूंजी से बड़े सपनों तक, आगरा में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन
संयुक्त प्रयास से सशक्तिकरण की पहल
नेशनल एस सी एस टी हब व
मानिक चन्द वीर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में
उद्यमिता विकास एवं स्वरोजगार स्थापना हेतु विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डॉ राम बाबू हरित का प्रेरक उद्घाटन संबोधन
कार्यक्रम का उद्घाटन
डॉ राम बाबू हरित, पूर्व मंत्री एवं सभापति संस्थान ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए व्यापार को आगे बढ़ाना चाहिए।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि छोटी-छोटी पूंजी से शुरू कर लोगों ने बड़े-बड़े प्रतिष्ठान खड़े कर दिए।
सीताराम जी का अध्यक्षीय मार्गदर्शन
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए
संस्थान अध्यक्ष एवं पूर्व संयुक्त सचिव केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड, भारत सरकार श्री सीताराम जी
ने कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रम से आम आदमी को व्यापार में आने वाली दिक्कतों से बचने का अवसर मिलेगा
और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहनों की समुचित जानकारी प्राप्त होगी।
नेत्रपाल सिंह ने उठाए व्यापार के असली सवाल
कार्यक्रम संयोजक
नेत्रपाल सिंह ने कहा कि उन कारणों को तलाशना पड़ेगा
जिनकी वजह से कुछ ही वर्षों में चलता हुआ व्यापार घाटे में चला जाता है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि आगरा में कुटीर कारोबारी दस्तावेजों के बजाय
पर्ची व्यवस्था पर निर्भर हो गया है,
जिससे नुकसान के कारणों की पहचान नहीं हो पाती।
पुष्पेंद्र सूर्यवंशी ने बताईं नेशनल एससी/एसटी हब की नीतियां
पुष्पेंद्र सूर्यवंशी, प्रभारी एस सी एस टी हब ने
नेशनल एससी/एसटी हब की प्रमुख नीतियों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि एससी/एसटी उद्यमियों को
Public Procurement Policy,
सीपीएसई/राज्य उपक्रमों से जोड़ने,
उद्यम पंजीकरण, जीईएम पोर्टल, क्षमता निर्माण,
बाजार संपर्क एवं मेंटरशिप जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।
साथ ही 4% अनिवार्य सरकारी खरीद में अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
प्रशिक्षण व दस्तावेज़ प्रबंधन पर जोर
योगेश श्रीवास्तव, सहायक निदेशक प्रशिक्षण ने कहा कि
उनके निर्देशन में उद्यमियों को ऐसा प्रशिक्षण दिया जाएगा
जिससे वे अपने व्यापारिक दस्तावेज स्वयं बनाना व संभालना सीख सकें।
सीए भावेश कुमार ने GST पर किया स्पष्ट मार्गदर्शन
चार्टर्ड अकाउंटेंट भावेश कुमार ने
GST के प्रावधानों की जानकारी दी और कहा कि
व्यवसाय से जुड़े दस्तावेजों को उद्यमी स्वयं भी पढ़ें और समझें।
प्रश्नकाल में युवाओं की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा उद्यमी उपस्थित रहे।
प्रश्नकाल में GST एवं क्रेता द्वारा अंडर बिलिंग को लेकर
युवाओं ने खुलकर सवाल पूछे।
संचालन, आभार व सहयोग
कार्यक्रम का संचालन
सुरेश बाबू सेहरा ने किया
तथा धन्यवाद ज्ञापन
उम्मेद प्रसाद ने प्रस्तुत किया।
चौ0 जितेंद्र सिंह, राहुल जैन, राहुल बिंदुसार का विशेष सहयोग रहा।
उपस्थित गणमान्य लोग
कार्यक्रम में
नेपाल सिंह, प्रकाश सिंह, राजपाल निमेष, राजू गोला, चौ0 जितेंद्र सिंह, रज्जन बाबू,
श्रीचंद चौधरी, प्रमोद कुमार सिंह, शीतल प्रसाद, श्याम बिहारी, ओ पी पिप्पल,
अतुल कुमार, मनीष कुमार मोरया, जितेंद्र कुमार सेंगर, मिन्टू चौ, हरीशंकर,
धर्मेन्द्र, विशाल
सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
संपादकीय
इस पूरे आयोजन की आत्मा और दिशा
नेत्रपाल सिंह रहे।
उन्होंने केवल कार्यक्रम का संयोजन नहीं किया,
बल्कि व्यापार की जमीनी सच्चाइयों को मंच पर लाकर
उद्यमियों को आईना दिखाने का साहसिक कार्य किया।
दस्तावेज़ों की अनदेखी, पर्ची संस्कृति और
व्यवसायिक अनुशासन की कमी जैसे मुद्दों को
स्पष्ट शब्दों में उठाना उनके दूरदर्शी नेतृत्व का प्रमाण है।
आगरा जैसे व्यापारिक शहर में
ऐसे सजग, कर्मठ और सोचने वाले संयोजक
उद्यमिता आंदोलन की असली जरूरत हैं।
डॉ भानु प्रताप सिंह, संपादक
- आगरा में होगा भक्ति का महासंगम, बलकेश्वर महालक्ष्मी मंदिर में 150 जोड़े एक साथ करेंगे 11वां एकादशी उद्यापन - January 21, 2026
- आगरा कॉलेज के तीन एनसीसी एयर विंग कैडेट्स का आरडीसी 2025-26 के लिए चयन, जिले को मिला गौरव - January 21, 2026
- BBC न्यूज का पोस्टर साझा कर अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, बोले- इसे कहते हैं भाजपाई-उलटबाँसी… - January 21, 2026