आगरा। हॉलसेल सीमेंट व्यापार में उधारी, भुगतान में देरी और लेन-देन को लेकर बढ़ते विवादों पर रोक लगाने के लिए आगरा सीमेंट हॉलसेलर्स एसोसिएशन ने अहम निर्णय लिया है। अब आगे से रिटेलरों को एडवांस चेक दिए बिना सीमेंट की सप्लाई नहीं की जाएगी। एसोसिएशन का कहना है कि इस व्यवस्था से व्यापार में पारदर्शिता आएगी और भुगतान समय पर सुनिश्चित हो सकेगा।
यह निर्णय विजय नगर स्थित कलेवा रेस्टोरेंट में आयोजित एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में व्यापार से जुड़ी समस्याओं और समाधान पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
अध्यक्ष बोले— दोनों पक्षों के हित सुरक्षित रहेंगे
एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि एडवांस चेक के माध्यम से लेन-देन होने पर हॉलसेलर और रिटेलर, दोनों के हित सुरक्षित रहेंगे। इससे भुगतान को लेकर होने वाले विवादों में कमी आएगी और व्यापारिक संबंधों में भरोसा बना रहेगा। उन्होंने इसे सीमेंट व्यापार को अधिक अनुशासित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में जरूरी कदम बताया।
स्थायी कार्यालय और स्टाफ की जरूरत पर चर्चा
एसोसिएशन के सचिव दिलीप अग्रवाल ने संगठन को मजबूत करने के लिए स्थायी कार्यालय स्थापित करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि संगठन के खर्च पर कार्यालय के लिए दो जिम्मेदार कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए, ताकि सदस्यों को समय पर सहायता मिल सके और संगठन का संचालन सुचारु रूप से हो।
हर माह बैठक कराने का प्रस्ताव
कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने सुझाव दिया कि संगठन को अधिक सक्रिय बनाए रखने के लिए प्रत्येक माह नियमित बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि इससे एसोसिएशन से जुड़े करीब 100 सदस्य अपनी समस्याएं और सुझाव खुलकर रख सकेंगे। इस प्रस्ताव को बैठक में मौजूद सदस्यों ने समर्थन दिया।
बैठक में एडवांस चेक के नियम को जल्द लागू करने पर सहमति जताई गई और इसे व्यापार हित में महत्वपूर्ण कदम माना गया।
इनकी रही प्रमुख उपस्थिति
बैठक में उपाध्यक्ष अनिल वार्ष्णेय, नितिन अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, मयंक गोयल, गोपाल अग्रवाल, रामसेवक गोस्वामी, गिरीश चंद्र गोयल, विजित गुप्ता, मुरारी लाल गोयल, देवकीनंदन खंडेलवाल, लक्ष्मीकांत, निरुत्तम सहित बड़ी संख्या में हॉलसेल सीमेंट व्यापारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संजय गुप्ता ने किया।
- Agra News: अनुशासन और आत्मरक्षा का संगम; दयालबाग राइफल क्लब में दिखा 100 निशानेबाजों का दम, वार्षिक प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान - January 25, 2026
- आगरा में सुडोकू का महाकुंभ: 512 प्रतिभागियों ने दिखाया दिमाग का दम, 70 साल के बुजुर्ग ने पदक जीतकर पेश की मिसाल - January 25, 2026
- 131 हस्तियों के नाम पद्म सम्मान की मुहर: धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण, रोहित शर्मा को पद्मश्री; शिबू सोरेन और अलका याग्निक को पद्म भूषण - January 25, 2026