- व्यसन मुक्ति प्रतिज्ञा कराई गई
- व्यसन मुक्ति पत्र भरवाए गए
- निरापद दवाओं का वितरण किया
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्रवेश परिसर में अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ईदगाह स्थित प्रभु मिलन केंद्र की ओर से व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सभी को व्यसन मुक्ति की प्रतिज्ञा कराई गई। व्यसन मुक्ति पत्र भरवाए गए। निरापद दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया।
इस मौके पर तेज प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान का व्यक्ति परिवर्तन से विश्व परिवर्तन का कार्य सराहनीय है। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने भविष्य में भी वांछित सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। बीके अमर भाई ने चित्रों के माध्यम से तंबाकू से होने वाले असाध्य भयंकर रोगों के बारे में बताया।
क्षेत्रीय सचिव ब्रह्माकुमारीज बीके अश्विना दीदी ने आत्म सुधार के इस महायज्ञ में सहयोगी बनने, तंबाकू से मुक्त होने के लिए सबका आह्वाहन किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी के सहयोग प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रशस्ति श्रीवास्तव डीसीएम, वीरेंद्र सिंह एसीएम, स्टेशन डायरेक्टर मोहम्मद अरशद, राजेंद्र सिंह स्टेशन मास्टर और भारी संख्या में रेलवे स्टाफ की मौजूदगी रही। इस अवसर पर डॉक्टर प्रशांत गुप्ता, डॉक्टर अरुणा गर्ग, डॉक्टर देवकी नंदन, आदि का निरंतर सहयोग रहा।
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025