उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा एक्शन, अतीक के बेटे अली और उमर आरोपी बनाए

REGIONAL

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को हुए वकील उमेश पाल हत्याकांड मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। माफिया अतीक अहमद के बेटे अली और उमर को हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी बनाया है। दोनों को कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी है। अतीक अहमद की तरह उसके बेटों को भी जेल से बाहर निकलने पर डर लग रहा है। खौफ का आलम यह है कि उसके साथ कोई अनहोनी न हो जाए, इसलिए सुरक्षा कड़ी किए जाने की गुहार लगाई जा रही है।

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के दो बेटे आरोपित बनाए जा चुके हैं। दो अन्य छोटे बेटों की संलिपिटता की भी जांच चल रही है। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का अतीक अहमद के परिवार पर लगातार शिकंजा कस रहा है। इस मामले में शूटरों का नेतृत्व करने वाले असद अहमद का पहले ही एनकाउंटर हो चुका है। वहीं, उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। उस पर इनाम भी घोषित है।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद जांच के दौरान माफिया अतीक अहमद और उसके भाई दानिश अजीम उर्फ अशरफ की हत्या हो चुकी है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा इस मामले में साजिशकर्ता हैं। दोनों फरार है। अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर अहमद देवरिया जेल कांड में आरोपी है। इस समय वह लखनऊ जेल में बंद है। वहीं अतीक का दूसरा बेटा अली अहमद रंगदारी समेत अन्य मामलों में नैनी जेल में बंद है। तीसरा बेटा असद अहमद उमेश पाल हत्याकांड में फरारी के दौरान एनकाउंटर मारा जा चुका है। अतीक के बचे दोनों नाबालिक बेटे अपनी बुआ के पास हैं।

उमेश केस में ये साजिशकर्ता जेल में बंद

सदाकत खान, गाजीपुर
अखलाक अहमद, मेरठ
खान सौलत हनीफ, प्रीतम नगर, प्रयागराज
विजय मिश्र, ककरा, सरायइनायत, प्रयागराज
कैश अहमद, कसारी मसारी, प्रयागराज
राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाल, पश्चिमी शरीरा, कौशांबी
मो. अशरद कटरा, पुराना कटरा, प्रयागराज
नियाज अहमद, हरवारा, प्रयागराज
इकबाल अहमद उर्फ मो. सजर, सुलेमसराय, प्रयागराज
शारूक उर्फ शाहरुख, करारी, कौशांबी
अली अहमद, नैनी जेल
उमर अहमद, लखनऊ जेल
अब तक इन साजिशकर्ताओं की मौत
अतीक अहमद, प्रयागराज
दानिश अजीम उर्फ अशरफ, प्रयागराज
असद अहमद, प्रयागराज
गुलाम, मेहंदौरी, प्रयागराज
ड्राइवर अरबाज, पुरामुक्ती, प्रयागराज
विजय चौधरी, कौंधियारा, प्रयागराज
नफीस बिरयानी, चकिया, खुल्दाबाद, प्रयागराज

परिवार पर कसा शिकंजा

धूमनगंज पुलिस ने अतीक के दो बेटे उमर और अली को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित बनाया है। अली का नैनी जेल में और उमर का लखनऊ जेल में बी- वारंट तामील करा दिया गया है। अब दोनों भाइयों की एससी-एसटी कोर्ट में पेशी होनी है। इसके बाद उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित दोनों भाइयों के खिलाफ पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल किया जाएगा।

पुलिस का कहना है कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बेटों ने साजिश में बड़ी भूमिका निभाई थी। अतीक के सबसे छोटे दोनों बेटों पर आरोप है कि उन्होंने आईफोन की आईडी बनाई। शूटरों को आईफोन मुहैया कराने के दौरान कोड बनकर दिया था। लखनऊ जेल में बंद उमर अपने भाई असद की मदद से बिल्डरों को कॉल करके रंगदारी वसूल रहा था। वहीं, नैनी जेल में बंद अली से उमेश हत्याकांड के शूटर संपर्क में थे।

वक्फ की जमीन हथियाने के मामले में सद्दाम पर एक्शन

अशरफ के साले सद्दाम का पुलिस ने रिमांड बनवाया है। उसके खिलाफ वक्फ की जमीन हड़पने के मामले में सात अन्य के साथ केस दर्ज किया गया है। जेल में बंद सद्दाम के खिलाफ पिछले दिनों बी- वारंट तामील कराया गया था। माफिया अतीक और अशरफ के गुर्गों ने पुरामुफ्ती इलाके में सुन्नी वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की जमीन हड़प ली थी।

इस केस में 7 लोग आरोपित बनाए गए, लेकिन किसी को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। अशरफ का एक साल सद्दाम पहले से जेल में बंद है। पुरामुफ्ती पुलिस ने जेल में उसकी उसका बी- वारंट तामील कराया था। अब उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल होगा। पिछले दिनों सद्दाम समेत अन्य के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh