आगरा। आगरा पुलिस की स्मार्ट सर्विलांस तकनीक ने एक बार फिर अपनी प्रभावशीलता साबित की है। सर्विलांस सेल और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में पिछले दो महीनों में गुम और चोरी हुए 210 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 42 लाख रुपये आंकी गई है। इन मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को वापस सौंपा गया, जिससे लोगों के चेहरों पर खुशी झलक उठी और उन्होंने आगरा पुलिस का आभार व्यक्त किया।
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि मोबाइल बरामदगी की यह सफलता भारत सरकार के सीईआईआर (CEIR) पोर्टल के माध्यम से संभव हुई। यह पोर्टल दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित है, जहां कोई भी व्यक्ति अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक कर सकता है। पुलिस द्वारा मोबाइल मिलने पर वही डिवाइस अनब्लॉक कर पुनः उपयोग में लाया जा सकता है।
डीसीपी ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक आगरा पुलिस कुल 1202 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल पुलिस की तकनीकी दक्षता को दर्शाती है बल्कि जनविश्वास और पारदर्शिता को भी मजबूत करती है।
इस अभियान में सर्विलांस प्रभारी अभिषेक कुमार तिवारी, एसओजी प्रभारी सोनपाल सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष शाक्य, हेड कांस्टेबल रुस्तम सागर, अरविंद यादव, कांस्टेबल प्रिंस कौशिक और शरद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
डीसीपी सिटी ने नागरिकों से अपील की कि अगर किसी का मोबाइल गुम या चोरी हो जाए तो वह तुरंत CEIR Portal (https://ceir.gov.in) पर शिकायत दर्ज करें। इससे मोबाइल की लोकेशन ट्रैक हो जाती है और पुलिस को उसे शीघ्र बरामद करने में मदद मिलती है।
— रिपोर्ट: आगरा ब्यूरो
- कंगना रनौत के खिलाफ किसानों के अपमान व राष्ट्रद्रोह मामले में रिवीजन याचिका स्वीकार, 29 नवम्बर को पुनः सुनवाई - November 12, 2025
- Agra News: ताजमहल के पास सक्रिय टूरिस्ट ठगी गैंग का भंडाफोड़, 7 शातिर गिरफ्तार - November 12, 2025
- Agra News: अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 9 वाहन जब्त, 79 पर चालान - November 12, 2025