Dr AK gupta

क्या भूत, प्रेत, ऊपर चक्कर जैसा कुछ होता है, देखें वीडियो

HEALTH NATIONAL REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India)। जब कोई व्यक्ति बीमार होता है और उल्टी-सीधी बातें करने लगे तो कहा जाता है कि ऊपरी चक्कर है। भूत, प्रेत, आत्मा आने की बात कही जाती है। क्या वास्तव में ऐसा कुछ होता है? इस बारे में एसएन मेडिकल कॉलेज में मनोरोग विभागाध्यक्ष और जाने-माने मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. एके गुप्ता ने अत्यंत उपयोगी जानकारी दी।

वीडियो में मिलेंगे जवाब

भूत-प्रेत, ऊपरी चक्कर के चक्कर व्यक्ति को बालाजी मंदिर में ले जाना चाहिए या चिकित्सक के पास। तांत्रिक के पास ले जाना चाहिए या चिकित्सक के पास। किसी ओझा को दिखाना चाहिए या डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए। वीडियो में देखते हैं कि वास्तविकता क्या है?