‘भारत माता की जय’ के साथ भारत विकास परिषद समर्पित आगरा ने रजत जयंती मनाई, पांच हस्तियों को राष्ट्र सेवा रत्न सम्मान, यूपी सरकार की मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कही बड़ी बात, देखें तस्वीरें

REGIONAL

संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के 25 गौरवशाली वर्ष

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. समाजसेवा और संस्कारों के प्रसार को समर्पित भारत विकास परिषद समर्पित आगरा ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भव्य रजत जयंती समारोह का आयोजन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। समारोह का सरस संचालन कर रहे प्रांतीय संयुक्त महासचिव (संस्कार) जितेंद्र मित्तल ने बताया कि ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता कराकर भारत विकास परिषद समर्पित ने नया इतिहास ही लिख दिया है। भारत को जानो प्रतियोगिता भारत विकास परिषद की यूएसपी है। उन्होंने भारत माता की जय के उद्घोष में संकोच करने वालों को आड़े हाथों लिया। कवि सम्मेलन भी कराया गया। समारोह ने भारत विकास परिषद के सामाजिक योगदान और सेवाभाव को नए आयाम दिए। यह आयोजन न केवल परिषद की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि समाजसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का भी प्रमाण बना।

 

बेबीरानी मौर्य का गर्वपूर्ण संबोधन

उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर परिषद के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “मुझे गर्व होता है जब आप बुलाते हैं। मेरे घर में दो कार्यक्रम थे, फिर भी मैं यहां आई हूं। जब मैं राज्यपाल थी, तब भी आई थी। भारत विकास परिषद समाज के लिए पुण्य का कार्य कर रही है। इस समय पुष्य नक्षत्र का प्रभाव है, जिससे सेवा कार्य का सौ गुना फल मिलेगा। हमें इसी तरह समाजसेवा करते रहना चाहिए।”

कवि पवन आगरी का सम्मान करतीं बेबीरानी मौर्य।

सम्मान समारोह और समूह छायाचित्र

इसके बाद मंत्री बेबीरानी मौर्य को सम्मानित किया गया। उन्होंने स्वयं कवि पवन आगरी को राष्ट्र सेवा रत्न सम्मान प्रदान किया। परिषद के पदाधिकारियों ने उनके साथ समूह फोटोग्राफी कराकर इस ऐतिहासिक क्षण को संजोया। बेबीरानी मौर्य की उपस्थिति ने समारोह को गरिमा प्रदान की।

माननीय अतिथियों का भव्य स्वागत

मंच पर विराजमान भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त, अन्य पदाधिकारी डॉ. हरिनारायण चतुर्वेदी, प्रमोद सिंघल (क्षेत्रीय सचिव), डॉ. कैलाश विश्वानी, आलोक आर्य (मार्गदर्शक), न्यायदत्त शर्मा, डीजीसी एडवोकेट बसंत कुमार गुप्ता और बीएस वर्मा एडवोकेट का स्वागत शाखा अध्यक्ष राजीव गौतम, शिव कुमार शर्मा, संजय गौतम, शीतल अग्रवाल, सुरेश चंद्र, गोविंद और अमित कुमार ने किया। समारोह में स्कूली बच्चों, शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया गया।

बेबीरानी मौर्य के साथ समूह फोटो खिंचवाते भारत विकास परिषद के पदाधिकारी।

राम अग्रवाल ने प्रस्तुत की ‘रजत गाथा’

इस अवसर पर राम अग्रवाल ने समर्पित शाखा की गौरवशाली यात्रा को ‘रजत गाथा’ के रूप में संगीतमय शैली में प्रस्तुत किया। उन्होंने परिषद की विभिन्न उपलब्धियों और समाज के प्रति योगदान का उल्लेख किया। उनके गीत ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों का सम्मान

‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता में विजयी हुए विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इनमें कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल, कृष्णा दानिश पब्लिक स्कूल, जीपीएस कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल, बीके आदर्श हाईस्कूल और मदर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। नंदिनी, प्राची, कीरत, कुणाल, संदीप सिंह, नीरेश कुमार सहित कई विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

न्यायदत्त शर्मा का सम्मान।

राष्ट्र सेवा रत्न सम्मान से विभूषित विभूतियां

समाज के उत्थान में योगदान देने वाली पांच प्रतिष्ठित हस्तियों को राष्ट्र सेवा रत्न सम्मान प्रदान किया गया। सेना मेडल से सम्मानित शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता एडवोकेट बसंत गुप्ता, वरिष्ठ उद्यमी पूरन डावर, समाजसेवी बांकेलाल माहेश्वरी, प्रतिष्ठित व्यापारी नेम कुमार जैन और प्रसिद्ध कवि पवन आगरी को इस सम्मान से विभूषित किया गया। पूरन डावर सम्मान लेने नहीं आए।

शाखा रत्न सम्मान से भी नवाजे गए विशिष्टजन

सहयोगार्थी विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं पूर्व पदाधिकारियों को शाखा रत्न सम्मान से भी अलंकृत किया गया। यह सम्मान परिषद की गतिविधियों में उनके अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया।

मंच पर उपस्थित केशव दत्त, बसंत गुप्ता एडवोकेट, डॉ. हरि नारायण चतुर्वेदी,  बीएस वर्मा एडवोकेट एवं अन्य।

उल्लेखनीय उपस्थिति ने बढ़ाया समारोह का गौरव

इस ऐतिहासिक समारोह में संस्थापक न्यायदत्त शर्मा, आलोक आर्य, कार्यक्रम संयोजक अमित अग्रवाल, ईमानदारी के लिए प्रसिद्ध जिलाधिकारी आगरा के पूर्व ओएसडी दिनेश कुमार वर्मा ‘सारथी’, प्रसिद्ध वेलनेस कोच सुनील कुमार, अध्यक्ष ई० राजीव गौतम, सचिव डॉ. दिग्विजय पचौरी, कोषाध्यक्ष डॉ. संजय गौतम, सह संयोजक राम अग्रवाल, महिला संयोजिका नेहा अग्रवाल, जितेंद्र मित्तल, संदीप उपाध्याय, अनिल उपाध्याय, शीतल अग्रवाल, मनीष जैन, दिव्या अग्रवाल और अजय कुमार आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

समारोह में उपस्थित अतिथि।

कार्यक्रम में यूपी सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और डॉ. तरुण शर्मा नहीं आए लेकिन प्रेसनोट में उनके नाम का उल्लेख है। समारोह में दीप प्रज्ज्वलित नहीं हुआ लेकिन प्रेसनोट में यह लिखा हुआ है। कवियों की उन कविताओं का उल्लेख है जो पढ़ी ही नहीं गईं।

समारोह में उपस्थित अतिथि।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh