मुंबई (अनिल बेदाग): दुनिया की लीडिंग डिस्प्ले टेक्नोलॉजी कंपनी बेनक्यू l ने भारत में अपनी नई GW91 सीरीज़ के मॉनिटर्स लॉन्च किए हैं। इस सीरीज़ में दो मॉडल शामिल हैं — GW2491 (23.8”) और GW2791 (27”)। यह मॉनिटर्स परफॉर्मेंस, कीमत और प्रैक्टिकलिटी का बेहतरीन संतुलन पेश करते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रीमियम व्यूइंग का अनुभव ले सकें।
इन मॉनिटर्स में IPS पैनल, 100Hz रिफ्रेश रेट, और 99% sRGB कलर एक्यूरेसी दी गई है। साथ ही, इनमें बेनक्यू की भरोसेमंद आई केयर टेक्नोलॉजी भी शामिल है। इससे यूज़र्स को मिलती है स्मूद पिक्चर क्वालिटी, शानदार रंग और लंबी स्क्रीन टाइमिंग में भी आंखों को आराम।
ये मॉनिटर्स पहली बार मॉनिटर खरीदने वालों, स्टूडेंट्स, और स्मार्ट वैल्यू की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प हैं।
“GW91 सीरीज़ केवल एक प्रोडक्ट लॉन्च नहीं है, बल्कि हमारी ओर से यह एक वादा है कि हम विश्वसनीय और प्रीमियम क्वालिटी मॉनिटर्स को उन लोगों तक पहुंचाएंगे जो इसकी कद्र करते हैं,” – राजीव सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर, बेनक्यू इंडिया। “हमने जरूरी फीचर्स से कोई समझौता किए बिना वैल्यू और प्रैक्टिकलिटी को प्राथमिकता दी है। हमारा लक्ष्य है कि विकसित होते बाजारों के उपभोक्ताओं को भी वही स्टैंडर्ड मिले जिसकी बेनक्यू पहचान है, वो भी किफायती दाम पर।”
GW91 सीरीज़ के ज़रिए बेनक्यू अपनी पहचान को और मजबूत कर रहा है — एक ऐसा ब्रांड जो यूज़र-सेंट्रिक, टेक्नोलॉजी-फॉरवर्ड और लॉन्ग-टर्म वैल्यू देने वाला है। यह मॉनिटर्स खासकर पढ़ाई, बेसिक कंप्यूटिंग और रोज़ाना के उपयोग के लिए परफेक्ट हैं।
GW2791 फिलहाल अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है। जल्द ही GW2491 और GW2791 दोनों मॉडल्स ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में भी उपलब्ध होंगे।
-up18News
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025