हाईकोर्ट की डेडलाइन के बाद बंगाल पुलिस ने CBI को सौंपा शाहजहां शेख़

NATIONAL

संदेशखाली में ईडी की टीम पर हमला करने के मामले में शाहजहां शेख़ को सीबीआई ने बुधवार शाम को हिरासत में ले लिया है.

सीबीआई को सौंपने से पहले शाहजहां शेख़ के स्वास्थ्य की जाँच कराई गई.

कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को ये आदेश दिया था कि पश्चिम बंगाल पुलिस शाम सवा चार बजे तक शाहजहां शेख़ को सीबीआई के हवाले करे.

कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी और कहा था कि बंगाल पुलिस शाहजहां शेख़ को सीबीआई को सौंप दे.

बुधवार को सीबीआई बंगाल पुलिस के मुख्यालय में पहुंची थी, जहां प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद शाहजहां शेख़ को सीबीआई के हवाले किया गया.

इस साल पांच जनवरी को संदेशखाली में ईडी की टीम पर हमला हुआ था. इस मामले में शाहजहां शेख़ मुख्य अभियुक्त हैं.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh