पंजाब पुलिस ने पटियाला हिंसा मामले के मुख्य आरोपी बरजिंदर परवाना को मोहाली से गिरफ़्तार कर लिया है. पटियाला के आईजी मुखविंदर सिंह छिना ने बताया कि इस मामले में छह और लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
उन्होंने बताया, “पुलिस ने हरीश सिंगला के साथी शंकर भारद्वाज और तीन सिख समूहों के सदस्यों को गिरफ़्तार किया है.”
सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गग्गी पंडित उर्फ अश्विनी कुमार को भी गिरफ़्तार किया गया है.
पटियाला में शुक्रवार को शिवसेना और सिख गुटों के बीच हुई झड़प के दो दिन बाद शहर में आज माहौल शांत है.
इससे पहले पटियाला हिंसा मामले में तीन गिरफ़्तारियां हो चुकी हैं और अब इन छह गिरफ़्तारियों के बाद यह कुल नौ लोग गिरफ़्तार किये जा चुके हैं.
पटियाला रेंज के आईजी मुखविंदर सिंह छिना ने बताया कि बरजिंदर सिंह परवाना (दमदमी टकसाल जत्था राजपुरा), शंकर भारद्वाज (जिला अध्यक्ष शिवसेना बाल ठाकरे), अश्विनी कुमार उर्फ़ गग्गी पंडित, शिवदेव प्रवासी फतेहगढ़ साहिब, दविंदर सिंह निवासी राजिंदर सिंह निवासी समाना गिरफ़्तार किया गया है.
-एजेंसियां
- गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर आगरा में सजेगा भव्य कीर्तन समागम, श्रद्धा और उल्लास से गूंजेगा गुरुवाणी का संदेश - November 4, 2025
 - Agra News: बल्केश्वर में यमुना तट को मिलेगा नया स्वरूप, 7.21 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य घाट - November 4, 2025
 - Agra News: स्वस्थ और संस्कारित पीढ़ी के लिए आगरा में शुरू हुई ‘गर्भाधान संस्कार एवं मैटरनिटी होम सेवा’ - November 4, 2025