Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. *बहावलपुर समाज ने बड़ी धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व*
आगरा। *सुंदरी मुंदरी होए ,हो तेरा कौन बेचारा, दूल्हा भट्टी* वाला के पारंपरिक गीत के साथ लोहड़ी पर्व की शुरुआत हो गई है। बहावलपुर समाज ने घटिया स्थित हरियाली वाटिका में हर बार की तरह लोहड़ी पर्व बड़ी धूमधाम से बनाया गया ।अग्नि प्रज्यलन अध्यक्ष अनिल वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान संरक्षक सर्वश्री बलदेव राज डुमरा, मंत्री सीताराम छाबड़ा कोषाध्यक्ष ओपी रंजन श्री भद्रसेन वाधवा, अशोक पोपली हरीश बजाज सुनील संदूजा दिनेश कामरा श्याम जगिया अशोक ग्रोवर व शांति भूषण वा महिलाओं में आशा कैमरा पूनम वर्मा नीना वा अन्य सदस्य मौजूद रहे । ढोल की थाप पर महिलाओं ने गिद्दा किया ।
इस दौरान समाज के सभी वरिष्ठ लोगों को दुशाला उड़ा कर उनका स्वागत किया गया, इस दौरान पंजाबी विरासत के महासचिव बंटी ग्रोवर और मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा का भी स्वागत किया गया समाज के सभी सदस्य व सामाजिक लोग मौजूद रहे ।सुंदरी मुंदरी होए ,हो तेरा कौन बेचारा, दूल्हा भट्टी वाला के पारंपरिक गीत के साथ लोहड़ी पर्व की शुरुआत हो गई है। बहावलपुर समाज ने घटिया स्थित हरियाली वाटिका में हर बार की तरह लोहड़ी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया।

अग्नि प्रज्जवलन अध्यक्ष अनिल वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान संरक्षक सर्वश्री बलदेव राज डुमरा, मंत्री सीताराम छाबड़ा, कोषाध्यक्ष ओपी रंजन, श्री भद्रसेन वाधवा, अशोक पोपली, हरीश बजाज, सुनील संदूजा, दिनेश कामरा, श्याम जगिया, अशोक ग्रोवर, शांति भूषण व महिलाओं में आशा कामरा, पूनम वर्मा, नीना वा अन्य सदस्य मौजूद रहे । ढोल की थाप पर महिलाओं ने गिद्दा किया ।
समाज के सभी वरिष्ठ लोगों को दुशाला ओढ़ा कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पंजाबी विरासत के महासचिव बंटी ग्रोवर और मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा का भी स्वागत किया गया। समाज के सभी सदस्य व सामाजिक लोग मौजूद रहे ।
आपकी जिंदगी बदलने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय 10 नेताओं के 10 जादुई विचार’
10 Magical Thoughts & 10 Most Popular Global Leaders : That Can Change Your Life
- यूजीसी विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: ‘किसी भी वर्ग के साथ नहीं होगा भेदभाव, संविधान के दायरे में होगा काम’ - January 27, 2026
- SC की BCI को दो टूक: चुनाव समितियों के सदस्यों को मिले पद के अनुरूप मानदेय, राजस्थान के लिए अलग समिति पर भी सवाल - January 27, 2026
- ऐतिहासिक भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान: PM मोदी बोले- ‘दुनिया की दो बड़ी शक्तियों की साझेदारी का नया युग’ - January 27, 2026