yogendra upadhyay MLA agra

बी.एड. प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, वाराणसी की शालिनी ने किया टॉप, कानपुर के राहुल, प्रयागराज के मातेश्वर प्रसाद, मथुरा जनपद की ज्योति सिंह ने मारी बाजी, मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने किया फोन

Education/job

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 15 जून को कराई थी परीक्षा, 4,72,882 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था

Live Story Time

Lucknow, Uttar Pradesh, India. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बी०एड० प्रवेश परीक्षा-2023 का रिजल्ट जारी किया। वाराणसी जनपद की शालिनी पटेल ने 400 में 370 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है।  कानपुर के राहुल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रयागराज जनपद के मातेश्वर प्रसाद ने 355 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। मथुरा जनपद की ज्योति सिंह को चौथा स्थान मिला है। उन्हें 352 अंक प्राप्त हुए हैं। इस बार बी०एड० प्रवेश परीक्षा में चार लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने भाग लिया था ।

उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बी०एड० प्रवेश परीक्षा में सफल हुए सभी छात्र -छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं क्रमशः शालिनी पटेल (वाराणसी), राहुल (कानपुर), मातेश्वर प्रसाद (प्रयागराज) व ज्योति सिंह (मथुरा) को व्यक्तिगत रूप से फोन करके उन्हें बधाई दी। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने माता-पिता सहित देश व प्रदेश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित भी किया।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 15 जून को 75 जिलों के 1108 परीक्षा केंद्रों पर बी०एड० की प्रवेश परीक्षा कराई थी । इसमें 4,72,882 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

आगरा हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में खुला राज कि कई एयरलाइन्स आगरा में क्यों नहीं आना चाहती

Dr. Bhanu Pratap Singh