लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) ने छापे की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयकर छापे (Income Tax raid) में मेरे पास 3.5 हजार रुपये मिले। उन्होंने कहा कि यही हमारी दौलत है, फकीर के यहां छापेमारी और क्या भी मिलेगा? खान ने कहा कि क्या हम चोर हैं जो हम पर हजारों करोड़ रुपये निकाल दिए? जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) को क्या हम कब्र में ले जाएंगे, और कितना जिएंगे?
बता दें कि आजम खान (Azam Khan) रविवार को गोविंदपुरम के शताब्दीपुरम में भाकियू से जुड़े हरेंद्र सिंह उर्फ ताऊ से मिलने उनके घर आए थे। मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते उन्होंने कहा कि जब इनकम टैक्स वाले आए थे, तभी कह दिया था कि कुछ नहीं मिलेगा। बता दें कि छापेमारी के दौरान मेरे छोटे बेटे के पास दो हजार, बड़े के पास नौ हजार, मेरे पास साढ़े तीन हजार और पत्नी के पास 100 ग्राम गहने मिले हैं। जो हमारे पास नहीं था, वही हमारी दौलत है।
मैं निशाने पर इसलिए हूं, क्योंकि कमजोरों को पढ़ाना चाहता हूं
आजम खान (Azam Khan) ने कहा कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय और सर सैयद खां तक ने शिक्षा के लिए भीख मांगी थी। जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) कोई टाटा-बिरला का इंस्टीट्यूट नहीं है। यह एक मिशन है। यहां की फीस सरकारी स्कूलों के बराबर है। किताब और ड्रेस फ्री हैं। उस इमारत को भी सरकार ने खाली करा दिया। क्या पूरी दुनिया में कोई ऐसी मिसाल है जब शैक्षणिक संस्थान पर आईटी की रेड हुई हो? बच्चों को भगा दिया गया हो। छह दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया गया। दरवाजे तक तोड़ दिए गए। मैं निशाने पर इसलिए हूं, क्योंकि कमजोरों को पढ़ाना चाहता हूं।
पीएम मोदी इस देश में कायम करेंगे प्यार-मोहब्बत
आजम खान (Azam Khan) ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पीएम मोदी (PM Modi) इस देश को शांति से चलाएंगे, प्यार-मोहब्बत कायम करेंगे, नफरतें खत्म करेंगे। ऐसा उन्हें करना भी चाहिए, क्योंकि वह इस देश के सबसे बड़े व्यक्ति हैं।
आजम ने खान (Azam Khan) ने कहा कि पुलिस कहती है कि मैं मुर्गी, बकरी, भैंस का चोर हूं, तो फिर आयकर का छापा क्यों लगा? उन पर केस चोरी के बताए गए हैं, लेकिन धाराएं डकैती की लगाई हैं। एक मुकदमा तो गजब ही है। यह उस वक्त का है, जब वह चौथी बार प्रदेश के काबीना मंत्री थे और उनकी पत्नी एसोसिएट प्रोफेसर। पुलिस ने उस वक्त के बताए गए मामले में लिखा है, हम दोनों ने शराब की दुकान में लूट की। वहां से 16, 900 रुपये लूटे थे।
- यूपी के सीतापुर में बड़ा हादसा, शारदा नदी में नाव पलटने से 3 की मौत, कई लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - March 15, 2025
- Agra News: ताजनगरी में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे होटल, जिम्मेदार कुम्भकर्ण की नींद में - March 15, 2025
- दाऊजी का हुरंगा: बलदेव बना देवलोक, हुरियारिनों ने हुरियारों पर की प्रेम के कोड़ों की बरसात - March 15, 2025