ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सोमवार को सिडनी के चर्च में चाकू से किए गए हमले को धर्म के आधार पर प्रेरित ‘आतंकवादी कार्रवाई’ करार दिया है.
एसिरियन क्राइस्ट द गुड शेफर्ड चर्च में प्रार्थना के दौरान चाकू से बिशप, एक पादरी और अन्य लोगों पर हमला कर दिया था. इस मामले में 16 साल के लड़के को गिरफ़्तार किया गया है.
पुलिस का कहना है कि इस घटना में कम से कम चार लोगों को चोटें आई हैं. हालांकि, उन्हें आई चोटें जानलेवा नहीं हैं. इस घटना में हमलावर भी घायल हुआ है.
सिडनी के उपनगर वाकेली के इस चर्च में प्रार्थना को लाइव स्ट्रीम किया जा रहा था और यह हमला भी उसमें प्रसारित हो गया.
घटना के बाद सैकड़ों लोग चर्च के बाहर जमा हो गए और उनकी पुलिस से झड़प हो गई. इस दौरान दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए और पुलिस की 20 गाड़ियों को नुक़सान पहुंचा है.
घायलों के इलाज के लिए किए गए स्वास्थ्यकर्मियों को भी लोगों ने क़रीब तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा. प्रधानमंत्री एंथनी एलबनीज़ ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की और इस हमले को चिंताजनक बताया.
उन्होंने कहा, “हम शांतिप्रिय देश हैं. यहां हिंसा और चरमपंथ के लिए कोई जगह नहीं है.” एक सप्ताह के अंदर ऑस्ट्रेलिया में चाकू से हमले की यह दूसरी घटना है.
अभी हाल ही में सिडनी शहर के एक भीड़ भरे मॉल में एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे.
-एजेंसी
- बिजली विभाग कोई बनिए की दुकान नहीं…, समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री ने अफसरों को लगाई जमकर फटकार - July 24, 2025
- India’s The Skate Academy Makes Historic Debut at 24H Rollers Le Mans, finishing impressively in the Top 15 - July 24, 2025
- Transforming Spine Care in India: The Journey of Dr. Jitesh Manghwani - July 24, 2025