मुंबई (अनिल बेदाग) : गणेश चतुर्थी के इस त्यौहार पर अश्विन महाराज सभी भक्तो के लिए भक्ति भाव से भरा गीत लेकर आये हैं गणपति का करे अभिनन्दन। आप को बता दें की इस पहले बोल रहा है कंकर को लोगों ने खूब पसंद किया था और उस गाने को ढेरसारी व्यूज़ भी मिले थे। गणेशोत्सव के इस अवसर पर गणपति का अभिनन्दन करें यह भक्ति गीत निश्चितरूप से लोगों को पसंद आएगा।
अश्विन महाराज और सतीश त्रिपाठी द्वारा निर्देशित इस गाने के बोल राम गौतम ने लिखा है। अंशित श्रीवास्तवा , भवानी पांडेय और श्रेया दीक्षित द्वारा स्वरबद्ध किये गए इस गाने म्यूजिक सतीश त्रिपाठी ने दिया है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में श्रेया अग्रवाल और इरफ़ान राज नज़र आ रहे हैं। यह गाना महाराज म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
-up18News
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- Agra News: महाकुम्भ मेले में रेलवे ने तीन लाख श्रद्धालुओं को दी स्वास्थ्य सेवाएं, स्टेशनों पर बनाए थे पीएचसी और आब्जर्वेशन रूम - March 13, 2025
- यूपी में गोल्डन गुजिया बनी चर्चा का विषय, एक पीस की कीमत 13 सौ रुपये, देखने वालों का लगा तांता - March 13, 2025
- Agra News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, स्टेट हाईवे किया जाम - March 13, 2025