महारानी लक्ष्मीबाई के दत्तक पुत्र दामोदर राव की 5वीं पीढ़ी के वंशज अरुण राव नेवालकर का 80 वर्ष की आयु में निधन

REGIONAL





नई दिल्ली। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के दत्तक पुत्र दामोदर राव के वंशज अरुण राव नेवालकर का शनिवार की सुबह 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अरुण राव रानी के दत्तक पुत्र दामोदर राव की पांचवीं पीढ़ी से आते थे। वह मध्य प्रदेश बिजली विभाग से अवर अभियंता के पद से सेवानिवृत्त थे।

जानकारी के मुताबिक, सेवानिवृत्ति के बाद से वह अपने पुत्र योगेश राव के साथ महाराष्ट्र के नागपुर में रह रहे थे। शनिवार की सुबह सवा सात बजे उन्होंने घर पर अंतिम सांसें लीं। दोपहर तीन बजे उनका नागपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन का समाचार मिलने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें साझा कर शोक जता रहे हैं।

-साभार सहित




Dr. Bhanu Pratap Singh