अनुराग का केजरीवाल पर निशाना: सपना देखे खालिस्तान का, करना चाहे राज

अनुराग का केजरीवाल पर निशाना: सपना देखे खालिस्तान का, करना चाहे राज

POLITICS


आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे कवि कुमार विश्वास ने कुछ दिन पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पिछले चुनाव में पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए वह अलगाववादियों से मदद के लिए भी तैयार थे.
इस आरोप के बाद राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया है. एक ओर जहां पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने पीएम को इस संबंध में ख़त लिखकर निष्पक्ष जाँच के लिए निवेदन किया है वहीं अब बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने भी अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है.
एक कार्यक्रम के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा, “जिसे पसंद ना आया दिल्ली का सरकार का ताज, सपना देखे खालिस्तान बनाने का, करना चाहे राज.”
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी सत्ता की भूख कम नहीं होती है, लेकिन उसके पीछे जिस तरह के मंसूबे उन्होंने पाल रखे हैं, वह ना तो देश हित में हैं और ना ही पंजाब के हित में.
उन्होंने आगे कहा कि “एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के कई नेता और संस्थापकों में से एक रहे कई लोगों ने अरविंद केजरीवाल पर ऐसे आरोप लगाए हैं. साथ ही यह भी ग़ौर करने वाली बात है कि अरविंद केजरीवाल ने ख़ुद अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है.”
अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे यह स्पष्ट दिखता है कि केजरीवाल के मंसूबे क्या हैं.
अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाबियत के ख़िलाफ़ हैं और अगर उदाहरण चाहिए को दिल्ली में उनकी सरकार को ही ले लें, जिसमें कोई पंजाबी या सिख मंत्री नहीं है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि इतना ही नहीं पंजाबी टीचरों की भर्ती करनी थी लेकिन भर्ती करना तो दूर उन्होंने पहले से काम कर रहे पंजाबियों को बाहर करने का काम भी केजरीवाल सरकार ने किया है.
उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि वह पंजाब को नशा मुक्त करेंगे. समझ नहीं आता है कि वह पंजाब को नशा मुक्त करेंगे या फिर नशा-मुफ़्त करेंगे क्योंकि दिल्ली में स्कूल को जाने वाली सड़कों पर तीन-तीन ठेके खुल गए है.
“मोहल्ला क्लिनिक में दवा नहीं मिल रही है लेकिन दारू जरूर मिल रही है.”
क्या आरोप लगाए हैं कुमार विश्वास ने
दरअसल, एक समय में आम आदमी पार्टी का हिस्सा रहे कुमार विश्वास ने बीते दिनों न्यूज़ एजेंसी एएनआई को एक साक्षात्कार दिया था और उसमें दिल्ली के मौजूदा सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर कई तरह के दावे किये थे.
कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल पंजाब के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए अलगाववादी तत्वों का समर्थन लेने को तैयार थे.
कुमार विश्वास ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा था, “एक दिन उन्होंने मुझसे यह तक कहा था कि वह या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र देश के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे.”
कुमार विश्वास ने कहा था, “पंजाब कोई राज्य नहीं है, पंजाब एक भावना है. ऐसे में एक ऐसा आदमी जिसे एक समय में मैंने ये तक कहा था कि अलगावदियों का साथ नहीं लीजिए, तो उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा.”
उन्होंने दावा किया था कि केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज़ नहीं है.
हालांकि आप नेता राघव चड्ढा ने इस पूरे विवाद को साजिश बताया था.
-एजेंसियां